Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu

यूपी राशन कार्ड : Uttar Pradesh Ration Card 2022

Posted on April 25, 2022April 25, 2022 by Awasyojana

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड फुल नई लिस्ट 2022 । अपना नए राशन कार्ड कैसे देखें, UP Raiton Card हेतु ऑनलाइन आवेदन । Check Uttar Pradesh Ration Card & Sanshodhan List 2022 । Online Apply Ration Card Patrata Suchi Ka Pura Vivran । UP Ration Card New List

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए राशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि यह एक आधिकारिक दस्तावेज हैं, जोकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत (PDS) पाए जाने वाले पात्र आवेदकों को सब्सिडी वाला अनाज उपलब्ध कराती हैं। किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड पारिवारिक स्थित और परिवार के सदस्यों संख्या को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता हैं। up ration card का उपयोग किफायती दर पर केरोसीन, गेहूं, चीनी और चावल आदि खाद्य सामग्री खरीदने के लिए किया जाता हैं। इस लेख के माध्यम से हम uttar pradesh ration card के फायदे, लाभ, पात्रता, पंजीकरण और यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट आदि के बारे में बताएँगे। इसलिए आप लेख को अंत तक पढ़े।

Table of Contents

  • U.P. Government Ration Card Scheme 2022
    • Uttar Pradesh Ration Card
    • यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022
    • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई लिस्ट जिलेवार सूची । Uttar Pradesh Ration Card Suchi
    • उप राशन कार्ड क्या हैं
    • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के बारे में जानकारी
    • Uttar Pradesh राशन कार्ड योजना का उद्देश
    • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का सरकारी कार्यों में उपयोग
    • Uttar Pradesh Ration Card Scheme का लाभ
    • यू.पी. राशन कार्डधारक को मिलने वाले खाद्य पदार्थों का मूल्य
    • राशन कार्ड की पात्रता और दस्तावेज
    • राशन कार्ड में संशोधन कैसे करें
    • यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020-21 मे अपना नाम खोजें : Up Ration Card New List 2020
    • उत्तर प्रदेश भू-नक्शा खसरा खतौनी नकल

U.P. Government Ration Card Scheme 2022

Uttar Pradesh government has issued a ration card scheme for the citizens of the UP. it is working under the Public Distribution System (PDS) National Food Security Act (NFSA). if you want to know about the benefits, eligibility, registration process and new list 2020 of UP Ration Card, etc, So you read the article till the end. UP Ration Card tells about the financial condition of any person and their family.

Uttar Pradesh Ration Card

इस कार्ड के माध्यम से व्यक्ति पहचान और निवास स्थान का बोध भी आसानी से हो जाता हैं। ration card up के महत्व का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता हैं कि मतदान पहचान प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बनबाने के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया जाता हैं। यूपी राशन कार्ड योजना के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति को अच्छी तरह से जाना परखा जा सकता हैं। ration card का डिजीटलीकरण किया जा रहा हैं।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022

उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे सभी नागरिक जिन्होंने साल 2020 में नये राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह अपने राशन कार्ड को उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची 2020 में देख सकते हैं। जिन लोगो को यह राशन कार्ड प्राप्त होगा अब वह भी यू पी राशन कार्ड योजना के माध्यम से सस्ती दर पर खाद्य पदार्थ जैसे गेहू, चावल, चीनी, केसोसिन आदि खरीद सकते हैं। बता दें कि राशन कार्ड को परिवार की आय के आधार पर तीन सूची में बांटा गया हैं और इन्हें APL / BPL और AAY (अन्त्योदय) कार्ड के नाम से जाना जाता हैं।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई लिस्ट जिलेवार सूची । Uttar Pradesh Ration Card Suchi

यूपी राशन कार्ड की नई सूची को ऑनलाइन देखा जा सकता हैं और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता हैं। official website पर जाकर आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची जिलेवार नई लिस्ट देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की नई सूची के लिए आपको तहसील व अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, ऑनलाइन होने की वजह से आप fcs।gov।in पर जाकर बेहद ही आसानी से सूची देख सकते हैं।

उप राशन कार्ड क्या हैं

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एपीएल / बीपीएल / एएबाय परिवारों में सूचीबद्ध राशन कार्ड धारकों को संबंधित खाद्य डिस्ट्रीब्यूटर से किफायती दर पर अनाज प्राप्त करने का अधिकार मिल जाएगा। आप मासिक तौर पर ration कार्ड के माध्यम से राशन हासिल कर सकते हैं। बता दें कि राशन कार्ड योजना एक निशुल्क योजना हैं और इसका फायदा राज्य के प्रत्येक पात्र आवेदक उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के बारे में जानकारी

बीपीएल राशन कार्ड / BPL RATION CARDयह कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को प्रदान किया जाता हैं। इस कार्ड को प्राप्त करने वाले लोगो की सालाना आया 10 हजार रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। सम्बंधित डिस्ट्रीब्यूटर से 25 किलो तक मासिक अनाज सस्ती दर पर प्राप्त किया जा सकता हैं।
एपीएल राशन कार्ड / APL Ration Cardऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा (BPL) से ऊपर अपना जीवन स्तर बनाए हुए हैं, उनके लिए APL RATION CARD प्रदान किया जाता हैं। इस कार्ड के माध्यम से 15 किलो तक तक का मासिक राशन सस्ती दरों पर प्राप्त किया जा सकता हैं।
अन्त्योदय राशन कार्ड / AAY Ration cardअन्त्योदय राशन कार्ड धारको को प्रति माह 35 किलो तक का राशन प्राप्त होता हैं। क्योंकि इस कार्ड के धारक व्यक्ति को अत्यधिक गरीब वर्ग की श्रेणी में रखा गया हैं।

Uttar Pradesh राशन कार्ड योजना का उद्देश

इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य राज्य के नागरिको को सस्ती दर पर खाद्य सामग्री मुहैया कराना हैं। इस योजना के शुरू होने से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को अत्यधिक फायदा हुआ हैं और वह किफायती दर पर खाद्य सामग्री लेकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का सरकारी कार्यों में उपयोग

यूपी राशन कार्ड बनबाने के बाद आप सरकारी योजनाओं का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता महसूस होती हैं। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं हैं तो आप कई बार योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। मतदान पहचान पत्र, स्कूल में प्रवेश लेने के दौरान, आय प्रमाण पत्र, मूल्य निवासी प्रमाण पत्र और स्कॉलरशिप आदि कई कार्यों में इस कार्ड का उपयोग किया जाता हैं।

Uttar Pradesh Ration Card Scheme का लाभ

  • किफायती दर पर मासिक राशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनबाने में मददगार साबित होता हैं राशन कार्ड।
  • इस कार्ड को पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता हैं।
  • स्कूल में प्रवेश लेते समय भी इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता हैं।
  • स्कूल में छात्रवृति और सरकारी नौकरियों में आरक्षण के लिए भी राशन कार्ड का उपयोग किया जा सकता हैं।

यू.पी. राशन कार्डधारक को मिलने वाले खाद्य पदार्थों का मूल्य

गेहूं2 रुपये प्रति किलो
चावल3 रुपये प्रति किलो
चीनी13।50 रुपये प्रति किलो

राशन कार्ड की पात्रता और दस्तावेज

आधार कार्ड
आवेदक की आयु 18 वर्ष कम नहीं होनी चाहिए
आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए है
पैन कार्ड
बैंक खाता पासबुक
पुराना बिजली का बिल
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र
गैस कनेक्शन
आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड में संशोधन कैसे करें

यदि आप राशन कार्ड में संसोधन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या ‘ख’ को देखे या इसके अनुसार कार्य करे।
  • राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी की आवश्यकता होती हैं।
  • BIRTH या DEATH सर्टिफिकेट।
  • आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • गलत जानकारी से सम्बंधित प्रमाण पत्र आवश्यक हैं।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020-21 मे अपना नाम खोजें : Up Ration Card New List 2020

  • यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग (Food and Civil Supplies Department), उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • home page पर पहुँचने के बाद, सामने दिखाई दे रहे NFSA विकल्प में से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) पात्रता सूची पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक जिलावार लिस्ट दिखाई देने लगेगी, इस list में आप अपने जिले को चुने।
  • जिले के अनुसार सूची चुनने पर अब आपके सामने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार सूची दिखने लगेगी।
  • जैसे ही आप अपने गाँव या शहर के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने जो सूची आएगी उसमे आपको दुकानदार का नाम चुने।
  • अब आपके सामने वह list आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं और परिवार के सदस्यों का नाम देखने के लिए आवेदक के नाम पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश भू-नक्शा खसरा खतौनी नकल

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme