यूपी लेखपाल भर्ती 2023 कब आएगी और योग्यता (CCC) क्या हैं ? लेखपाल भर्ती उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (फॉर्म) कैसे करें । चकबंदी लेखपाल । up lekhpal vacancy eligibility & qualification । lekhpal vacancy in up online form last date । Uttar Pradesh lekhpal Bharti salary grade pay, application form, and selection process । chakbandi up lekhpal recruitment । uttar pradesh lekhpal bharti notification apply online ।
UPSSSC Lekhpal Recruitment : उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने 7882 लेखपालों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया हैं। ऐसे कैंडिडेटो के लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता हैं जोकि लम्बे समय से up lekhpal upcoming vacancy 2021 notification का इन्तेजार कर रहे थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) lekhpal recruitment in up notification 2021 जल्द ही official website पर जारी कर सकता हैं। साल 2019 में चकबंदी लेखपाल के 1364 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी लेकिन बाद में इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था।
इस पोस्ट में हम आपको यूपी लेखपाल भर्ती 2023 के लिए योग्यता, भर्ती कब आएगी, आयु सीमा, सैलरी, पात्रता और आवेदन कैसे करें, आदि की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
लेखपाल भर्ती न्यूज़ उत्तर प्रदेश : Up Lekhpal Vacancy Notification Latest News
यूपी में लेखापालों की बम्पर भर्ती होने जा रही हैं और इसके लिए उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने प्रस्ताव भी भेज दिया हैं। जल्द Lekhpal Recruitment process शुरू हो होने की सम्भावना हैं।
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती की जानकारी : Details Of UPSSSC Lekhpal Recruitment
- लेखपाल (Lekhpal) – 7882 पद
- सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant) – 53 पद
- जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) – 104 पद
उत्तर प्रदेश लेखपाल आयु सीमा : Up Lekhpal Age Limit
लेखापाल भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। up lekhpal vacancy age limit छूट (age relaxation) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Up Lekhpal Notification 2021) देखे।
वेतनमान : Up Lekhpal Salary Grade Pay
राजस्व विभाग की यूपी लेखपाल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का वेतन या मासिक सैलरी (lekhpal present salary) 5200-20,200 रूपए तय हैं। इसके साथ ही 2000 रूपए का ग्रेड पे भी दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता : Up Lekhpal Qualification
आवेदन करने के लिए पात्रता में उम्मीदवार 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं या फिर सीसीसी कोर्स (CCC Course) के साथ में समकक्ष डिग्री हो।
आवेदन शुल्क : Application Fee
- सामान्य और ओबीसी (General & OBC) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रूपए हैं।
- एससी / एसटी (SC/ ST) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रूपए हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने पर ट्रांजेक्शन शुल्क 15/- रूपए हैं।
- पीडब्ल्यूडी (pwd) आवेदक शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करें : How To Pay Fee For Up Lekhpal
यूपी लेखपाल का फॉर्म भरने के बाद पेमेंट (भुगतान) करने के लिए आप डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई ई-चालान का उपयोग भी कर सकते हैं।
लेखपाल भर्ती 2021 में आवेदन कैसे करें : How To Apply For Lekhpal Jobs In Up
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगी। आवेदन करने के लिए आप official website पर जाए और step by step प्रक्रिया को पूर्ण करें। इसकी जानकारी हमने नीचे दी हैं।
सबसे पहले आप यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। रिक्रूटमेंट लिंक करके aplication form क्लिक करें और फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें। आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फाइल submision पर क्लिक कर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षति रखे।