Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
UP LEKHPAL NOTIFICATION

यूपी लेखपाल रिक्रूटमेंट : UP Lekhpal Notification / Recruitment

Posted on January 8, 2023January 8, 2023 by Awasyojana

यूपी लेखपाल भर्ती 2023 कब आएगी और योग्यता (CCC) क्या हैं ? लेखपाल भर्ती उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (फॉर्म) कैसे करें । चकबंदी लेखपाल । up lekhpal vacancy eligibility & qualification । lekhpal vacancy in up online form last date । Uttar Pradesh lekhpal Bharti salary grade pay, application form, and selection process । chakbandi up lekhpal recruitment । uttar pradesh lekhpal bharti notification apply online ।

UPSSSC Lekhpal Recruitment :  उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने 7882 लेखपालों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया हैं। ऐसे कैंडिडेटो के लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता हैं जोकि लम्बे समय से up lekhpal upcoming vacancy 2021 notification का इन्तेजार कर रहे थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) lekhpal recruitment in up notification 2021 जल्द ही official website पर जारी कर सकता हैं। साल 2019 में चकबंदी लेखपाल के 1364 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी लेकिन बाद में इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था।

इस पोस्ट में हम आपको यूपी लेखपाल भर्ती 2023 के लिए योग्यता, भर्ती कब आएगी, आयु सीमा, सैलरी, पात्रता और आवेदन कैसे करें, आदि की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Table of Contents

  • लेखपाल भर्ती न्यूज़ उत्तर प्रदेश : Up Lekhpal Vacancy Notification Latest News
    • उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती की जानकारी : Details Of UPSSSC Lekhpal Recruitment
    • उत्तर प्रदेश लेखपाल आयु सीमा : Up Lekhpal Age Limit
  • वेतनमान : Up Lekhpal Salary Grade Pay
    • शैक्षिक योग्यता : Up Lekhpal Qualification
    • आवेदन शुल्क : Application Fee
    • आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करें : How To Pay Fee For Up Lekhpal
    • लेखपाल भर्ती 2021 में आवेदन कैसे करें : How To Apply For Lekhpal Jobs In Up
      • उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती

लेखपाल भर्ती न्यूज़ उत्तर प्रदेश : Up Lekhpal Vacancy Notification Latest News

यूपी में लेखापालों की बम्पर भर्ती होने जा रही हैं और इसके लिए उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने प्रस्ताव भी भेज दिया हैं। जल्द Lekhpal Recruitment process शुरू हो होने की सम्भावना हैं।

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती की जानकारी : Details Of UPSSSC Lekhpal Recruitment

  • लेखपाल (Lekhpal) – 7882 पद
  • सीनियर असिस्‍टेंट (Senior Assistant) – 53 पद
  • जूनियर असिस्‍टेंट (Junior Assistant) – 104 पद

उत्तर प्रदेश लेखपाल आयु सीमा : Up Lekhpal Age Limit

लेखापाल भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। up lekhpal vacancy age limit छूट (age relaxation) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Up Lekhpal Notification 2021) देखे।

वेतनमान : Up Lekhpal Salary Grade Pay

राजस्व विभाग की यूपी लेखपाल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का वेतन या मासिक सैलरी (lekhpal present salary) 5200-20,200 रूपए तय हैं। इसके साथ ही 2000 रूपए का ग्रेड पे भी दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता : Up Lekhpal Qualification

आवेदन करने के लिए पात्रता में उम्मीदवार 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं या फिर सीसीसी कोर्स (CCC Course) के साथ में समकक्ष डिग्री हो।

आवेदन शुल्क : Application Fee

  • सामान्य और ओबीसी (General & OBC) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रूपए हैं।
  • एससी / एसटी (SC/ ST) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रूपए हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने पर ट्रांजेक्शन शुल्क 15/- रूपए हैं।
  • पीडब्ल्यूडी (pwd) आवेदक शुल्क आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करें : How To Pay Fee For Up Lekhpal

यूपी लेखपाल का फॉर्म भरने के बाद पेमेंट (भुगतान) करने के लिए आप डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई ई-चालान का उपयोग भी कर सकते हैं।

UP LEKHPAL OLD PAPERS

लेखपाल भर्ती 2021 में आवेदन कैसे करें : How To Apply For Lekhpal Jobs In Up

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगी। आवेदन करने के लिए आप official website पर जाए और step by step प्रक्रिया को पूर्ण करें। इसकी जानकारी हमने नीचे दी हैं।

सबसे पहले आप यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। रिक्रूटमेंट लिंक करके aplication form क्लिक करें और फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें। आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फाइल submision पर क्लिक कर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षति रखे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme