SSC Exam CGL CHSL MTS TS CPO Date Calendar time Table ssc.nic.in । SSC Exam Calender 2022-2023 Release । एसएससी कैलेंडर new PDF Download । ssc exam calendar pdf ।
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) भर्ती परीक्षा 2022 का कैलेंडर जारी कर दिया गया हैं। आयोग द्वारा घोषित कैलेण्डर में आगामी परीक्षाओं का विवरण शामिल हैं। कोरोना महामारी की वजह से लंबित पड़ी परीक्षाओं को आयोग द्वारा कराने का निर्णय लिया गया हैं, और इसके लिए पूरे वर्ष का परीक्षा शेड्यूल (exam schedule) जारी कर दिया गया हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि SSC Exam Calender पहले से ही जारी कर दिया जाता हैं जिससे अभ्यार्थियों को पता रहे कि वह जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसका एग्जाम कब हैं।
परीक्षा की date और schedule पहले से स्पस्ट होने की वजह से एसएससी जैसे मंच पर अच्छी तैयारी की जा सकती हैं। यदि आप भी SSC Exam Calender 2023 के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।
एसएससी एग्जाम कैलेंडर
संस्था | कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) |
पद का नाम | सरकारी नौकरी |
चयन प्रक्रिया | आवश्यक नियमानुसार |
आर्टिकल केटेगरी | कैलेंडर |
नौकरी स्थान | पूरे भारत में |
आधिकारिक वेबसाइट | ssc.nic.in |
एसएससी लेटेस्ट न्यूज़ : Ssc Exam Calendar 2023 Latest
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया हैं। लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं को लेकर असमंजस में पड़े अभ्यर्थियों के लिए निश्चत तौर पर यह खबर आनंद से भर देने वाली हैं। एसएससी एग्जाम डेट की ताजा खबर आने से CGL (सीजीएल), CHSL (एसएचएसएल), JE (जेई) व स्टेनो सहित कई अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी फुल फोकस के साथ की जा सकेगी।
SSC Exam Date & Time Table
बता दें कि कैलेंडर में जिन रिक्रूटमेंट एग्जाम की date का ऐलान किया गया हैं, उनमें शामिल भर्ती परीक्षाओं की सूची नीचे दी गई हैं।
- एमटीएस (Multi-tasking Staff, MTS)
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, सीजीएल (Combined Graduate Level, CGL)
- कंबाइंड हॉयर सेकेंड्री लेवल, सीएचएसएल (Combined Higher Secondary Level, CHSL)
- जूनियर इंजीनियर (JE)
एसएससी अधिसूचना : SSC Exam Calender 2023
SSC (एसएससी) भर्ती परीक्षा शेड्यूल से सम्बन्धी ऑफिसियल नोटिफिकेशन 17 सितम्बर को आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया था। exam calendar download करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना न भूले।
Www.Ssc.Nic.In 2020-21 Recruitment Notification
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी परीक्षा 2022/2023 की तारीख व टाइम टेबल देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आने वाले समय में एसएससी रिक्रूटमेंट के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए भी आप ssc.nic.in से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
