संविदा वर्ग 3 प्रवेश पत्र । एडमिट कार्ड एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 । वर्ग ३ एडमिट कार्ड 2022 । Varg 3 Admit Card 2022 । MP PEB TET Test Admit Card 2022 Download । Samvida Varg 3 Admit Card Dowload Link । MP TET Varg 3 Admit Card Tet । संविदा वर्ग 3 एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे । Samvida Shikshak Varg 3 Admit Card ।
एमपी प्राइमरी टीईटी एडमिट कार्ड 2021/2022 (MP TET Varg 3 Admit Card 2020) या संविदा शिक्षक वर्ग 3 एडमिट कार्ड mppeb की साईट पर अपलोड कर दिए गए हैं। बता दें कि Samvida Shikshak Varg 3 Exam Date 05 मार्च 2022 हैं. इस तिथि से संविदा शिक्षक वर्ग 3 की परीक्षा शुरू हो जाएगी, आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई हैं। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राइमरी टीचर टीईटी परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए हाल टिकेट (admit card) बेहद ही आवश्यक हैं, क्योंकि एडमिट कार्ड (PEB Samvida Admit Card Varg 3) के बिना परीक्षा हाल में प्रवेश करना निषेध हैं।
Primary School Teacher Eligibility Test Admit Card Download करने लिए आप हमारी वेबसाइट के इस पेज पर विजिट कर सकते हैं या फिर official website पर जाकर admit card 2022 download कर सकते हैं।
Mp Samvida Shikshak Varg-3 Admit Card
शिक्षक भर्ती परीक्षा 2020-21 के लिए आवेदन किया हैं तो परीक्षा हाल में पहुचने के लिए आपको प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी। madhya pradesh samvida shikshak varg-3 admit card 2020 परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले आप डाउनलोड कर सकते हैं। admit card 2022 डाउनलोड करने के लिए लिंक हमारी वेबसाइट के इस पेज से मिल जाएगी।
Samvida Varg 3 New Exam Date 2022
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार संविदा शिक्षक वर्ग 3 की परीक्षा 5 मार्च 2022 से मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
पोस्ट का नाम | संविदा शिक्षक वर्ग-3 / samvida shikshak varg-3 |
विभाग | मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि | 06 जनवरी 2020 |
परीक्षा की तारीख | 05 मार्च 2022 (नई परीक्षा दिनांक) |
official website | peb.mp.gov.in |
Mppeb Tet 3 Exam Center
संविदा शिक्षक वर्ग 3 की परीक्षा 5 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही हैं और मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अनुसार परीक्षा का आयोजन राज्य के 16 शहरों में किया जाएगा। शहरों की सूची निम्नानुसार हैं – भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, सागर, गुना, दमोह, सतना, खंडवा, सीधी और बालाघाट।
MP POLICE CONSTABLE PREVIOUS PAPERS
HOW TO DOWNLOAD MPPEB TET-3 ADMIT CARD 2022
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के home page पर जाए।
- यहाँ आपको admit card की लिंक दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना हैं।
- आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी, यहाँ पूछी गई जानकारी डाले और submit करें।
- इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर टीईटी एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड download करके इसकी एक कॉपी अपने पास रख लेवें।
संविदा शिक्षक वर्ग 3 प्रीवियस ईयर पेपर
संविदा शिक्षक वर्ग 3 एग्जाम की गाइडलाइन – MP TET EXAM GUIDELINES
- परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे पूर्व पहुंचें।
- बता दें कि exam center पर छात्रों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
- प्रवेश पत्र के दूसरे भाग में दिए गए फॉर्म को भरकर ले जाना हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी परीक्षा हाल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- आईडी प्रूफ ले जाना न भूले।
एमपी जेल प्रहरी प्रीवियस ईयर पेपर
संविदा शिक्षक वर्ग-3 एडमिट कार्ड 2020 प्रश्न-उत्तर : FAQ Related To MP Primary TET Admit Card
(1) संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में कितने उम्मीदवारों ने आवेदन किया हैं ?
खबरों के मुताबिक लगभग 10 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी 2020 आवेदन किया हैं।
(2) TET Admit Card कब तक उपलब्ध होंगे ?
परीक्षा की तिथि से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे।
(3) एमपी प्राथमिक टीईटी (संविदा शिक्षक वर्ग-3) प्रमाणपत्र की वैधता क्या है ?
2 साल।
(4) MP Primary TET Admit Card डाउनलोड कैसे करे ?
mppeb की आधिकारिक वेबसाइट या हमारे इस पेज पर दी गई लिंक से संविदा शिक्षक वर्ग-3 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
(5) एमपी व्यापम संविदा शिक्षक वर्ग परीक्षा का परीक्षा सेंटर कहा होगा ?
परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड में प्राप्त होगी।
(6) क्या exam center / स्थान / तिथि / समय आदि में परिवर्तन के लिए अनुरोध किया जा सकता हैं ?
परीक्षा सेंटर, समय, दिनांक आदि में परिवर्तन नहीं किया जा सकता हैं।