SSSM ID, Samagra ID MP : मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल ऑनलाइन आवेदन । समग्र आईडी में सुधार नाम से सर्च करने का तरीका, इसमें सत्यापन कैसे करें । आधार कार्ड से समग्र आईडी ऐप्स बनाना जाने । फैमिली SSSM ID कैसे निकाले । एमपी समग्र आईडी क्या है । Samgra ID Download, Samgra ID portal MP online, Samgra ID list ।
समग्र आईडी (Samagra ID) एक महत्वपूर्ण आईडी नंबर है, जोकि मध्य प्रदेश राज्य के लोगो को बनबाना अतिअवाश्यक हैं। बता दें कि समाग्रा आईडी होने से सरकारी योजनाओं का फायदा आसानी से उठाया जा सकता हैं। राज्य द्वारा चलाई जा रही नई-पुरानी योजनाओं का लाभ Samagra ID होने पर ही आपको मिल सकता हैं। यह आईडी मजदूरों, कमजोर वर्गों, बीपीएल कार्डधारकों, वृद्धजनों और गरीब विधवाओं को फायदा पहुचाता हैं। हम अपने इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि SSSM ID कैसे बनाए, परिवार के सदस्य का नाम कैसे जोड़ें, नाम अपडेट करने का तरीका क्या हैं, समाग्रा आईडी में सुधार और पोर्टल में लॉग इन कैसे करे आदि की जानकारी देंगे।
एमपी समग्र आईडी पोर्टल 2022 । Madhya Pradesh Samagra Portal
समग्र आईडी नंबर परिवार के उन सदस्यों को दिया जाता हैं जिनका पंजीकरण हुआ हैं। यदि आपने परिवार के किसी सदस्य का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हैं तो उस व्यक्ति को SSSM ID NUMBER प्राप्त नहीं होगा। यदि आप अपना समग्र आईडी नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना SSSM ID ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
मध्य प्रदेश समाग्र आईडी । Madhya Pradesh Samagra ID
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समग्र आईडी दो प्रकार की होती हैं। पहली आईडी को परिवार समग्र आईडी के नाम से जाना जाता हैं जोकि 8 अंको की होती हैं। जबकि दूसरी समग्रा आईडी को सदस्य समग्र आईडी के नाम से जाना जाता हैं, इस id card में 9 अंक अंकित होते हैं। जिस तरह भारत के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आधार कार्ड आवश्यक हैं उसी प्रकार मध्य प्रदेश राज्य के प्रत्येक निवासी के लिए samagra id कार्ड महत्वपूर्ण हैं।
समग्र आईडी आवेदन फॉर्म : Samagra ID Application Form
एम।पी। के समस्त नागरिको के पास समग्र आईडी नंबर या समग्र आईडी कार्ड होना आवश्यक हैं। समग्र आईडी निकालने के लिए पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा। SSSM ID Application Form पोर्टल पर मिल जाएगा जबकि ऑफलाइन फॉर्म पंचायत या जनपद पंचायत कार्यस्थल से आपको प्राप्त हो जाएगा।
एमपी एसएसएसएम आईडी । MP SSSM ID
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पहले इस पोर्टल का उपयोग सहायता राशि, छात्रवृति, खाद्य सुरक्षा, पेंशन विवाह आदि के लिए किया जाता रहा हैं। इस पोर्टल पर पंजीकृत सदस्यों का रिकॉर्ड राज्य के सरकार के पास सुरक्षित रहता हैं। लेकिन अब इस पोर्टल में बदलाव किए गए हैं और अब विकलांग लड़कियों, कमजोर वर्गों, गरीब व्यक्तियों, वृद्ध, वरिष्ठ निवासियों व विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और लाभ प्रदान करने के लिए एमपी समग्र आईडी पोर्टल का उपयोग किया जाता हैं। यदि आपने इस MP SSSM ID में रजिस्टर नहीं किया हैं तो जल्दी करा लीजिए और सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा उठाईये।
मध्य प्रदेश ई उपार्जन
समाग्र आईडी के प्रकार । Types of Samagra IDs
बता दें कि Samagra ID दो प्रकार की होती हैं।
परिवार समग्र आईडी | 8 अंको की होती हैं | पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं। |
सदस्य समग्र आईडी | 9 अंको की होती हैं | परिवार समग्र आईडी में नहीं होगा तो नहीं मिलेगी। |
SSSM Samagra ID को कैसे जानें ? know SSSM Samagra ID

मध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा पोर्टल
SSSM Samagra ID की जानकारी हासिल करने के लिए यदि आपके पास पात्रता पर्ची नहीं हैं, तो आप MP Food Security Portal के माध्यम से भी अपनी समग्र आईडी जान सकते हैं। जिले का चयन कर समग्र id के बारे में जान पाएंगे।
स्कूली सत्र (2013-14) के रिकॉर्ड से जाने
बच्चों को छात्रवृति देने के लिए स्कूली बच्चों को की जानकारी व समग्र आईडी आंकड़ो को समाग्र पोर्टल पर स्टोर किया गया था। इन बच्चों में कक्षा पहली से बारहवी तक के छात्र शामिल हैं।
मोबाइल नंबर से जाने समग्र आईडी
यदि आप अपनी समग्र आईडी के बारे में जानना चाहते हैं। तो बता दें कि अपने परिवार के सदस्य का रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं। यहाँ आपको सिर्फ मोबाइल नंबर और आयु का विवरण डालना होगा।
आधार कार्ड से समग्र आईडी जाने
- आधार कार्ड या नंबर से समग्र आईडी नंबर जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
- समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें के 7 विकल्पों में से 6वें विकल्प का चयन करे।
- अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे आधार संख्या, आयु और आपके नाम के पहले दो अक्षरों के बारे में पूछा जाएगा।
- यह जानकारी भरने के बाद आप कैप्चा भरे और “देखे” के विकल्प पर क्लिक कर जानकारी हासिल करे।
समाग्रा आईडी के क्या क्या लाभ हैं (Benefits)
- सही और जरूरतमंद लोगो को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और यह सब samagra id की वजह से संभव हो पायेगा।
- एमपी का प्रत्येक नागरिक इस सविधा का फायदा उठा सकता हैं।
- समग्र आईडी की वजह से राज्य के लोगो का डाटा ऑनलाइन सरकार के पास रहता हैं और इसकी सहायता से हक़दार व्यक्तियों को आने वाली या वर्तमान में चल रही योजनाओं का लाभ मिल पाता हैं।
- samagra ID के बिना आप किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे, इसलिए आपके पास सामाग्र आईडी नंबर होना अनिवार्य हैं।
- स्कूल में एडमिशन के दौरान समग्र आईडी नंबर मांगा जा सकता हैं।
- बता दें कि BPL RATION CARD बनबाने के लिए भी samagra id नंबर अनिवार्य हैं।
- राज्य में निकलने वाली गवर्नमेंट जॉब के लिए भी इस आईडी नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
समाग्र आईडी पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट (अंक सूची)
- आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का मूल्य निवासी होना चाहिए
- राशन कार्ड
- स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट माप चित्र
- मोबाइल नंबर
समग्र आईडी (SSSM) पोर्टल पर आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कैसे करे ?
- Samagra ID के हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको official website के home page पर जाना होगा।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे Citizens Services विकल्प के अंदर 2 नंबर पर परिवार रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनना हैं।
- एक नई विंडो के साथ आपके सामने “Samagra ID MP Registration Form” खुल जाएगा। आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी हैं जैसे- परिवार के मुखिया के बारे में जानकारी, पता और आवश्यक दस्तावेज आदि अपलोड करने होंगे।
- इन जानकारी को फॉर्म में वन बाय वन भरना हैं, आइए देखते हैं।
- पता से संबधित जानकारी में जिला, तहसील, स्थानीय निकाय, गाँव का नाम, मकान संख्या, पता, प्रतिस्पर्धा व जाति आदि।
- दूसरे विवरण में परिवार के मुखिया से सम्बंधित जानकारी भरी जाएगी। जैसे – नाम, जन्म तारीख, उम्र, मोबाइल नंबर, email id, आधार कार्ड नंबर सहित 11 ऑप्शन भरने होंगे।
- तीसरे भाग में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड से सम्बंधित जानकारी भरनी होगी।
- चौथे भाग में परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ना होता हैं। सदस्स्यों के नाम जुड़ने के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
समग्र आईडी कैसे निकाले । समग्र आईडी देखने का तरीका
ऐसे सभी व्यक्तियों के लिए हमने जानकारी उपलब्ध कराई हैं जो समग्र आईडी के बारे में जानना चाहते है। आइए नीचे दिए गए तरीकों से हम समग्र आईडी (खोजने) निकालने के बारे में जानेंगे।
- अपने मंतव्य के गंतव्य तक जाने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करे।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे “Know Your Family ID” विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर दिखाई दे रहे तरीकों से आप अपना samagra id number हासिल कर सकते हैं।
समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें
- परिवार आईडी से कैसे निकाल सकते हैं SSSM ID
- सदस्य और परिवार आईडी से samagra id की जानकारी देखें
- मोबाइल नंबर से samagra id कैसे निकाले
- समग्र आईडी जानने के लिए आधार नंबर का उपयोग करे
- बैंक अकाउंट नंबर से समग्र आईडी देखे