Rtps क्या है । बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन आवासीय निवास प्रमाण पत्र की वैधता । RTPS Full form in Bihar and apply services ।
आरटीपीएस बिहार (RTPS Bihar) आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का एक सराहनीय पोर्टल हैं। RTPC ONLINE SERVICE PORTAL के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं और पहले की तरह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं हैं। बता दें कि Right to PUBLIC Service Portal Launch होने से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बन जाते हैं। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने, स्कूली शिक्षा प्राप्त करने और अन्य सरकारी कार्यों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।
यदि आप भी बिहार के नागरिक हैं और online aavedan करना चाहते हैं, तो इस पोर्टल से registration कर सकते हैं।
आय जाति निवास प्रमाण पत्र : RTPS Bihar Income, Caste, Residence Certificate
RTPS Bihar की शुरुआत बिहार राज्य सरकार द्वारा की गई हैं। आरटीपीसी वेबसाइट के माध्यम से राज्य राज्य के तमाम नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि ऑनलाइन बनबा सकते हैं।बता दें कि प्रत्येक सरकारी कार्यों में इन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती हैं। यदि आप (services of caste, residence, income certificate) के लाभ, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Rtps क्या है : What Is Bihar RTPS ?
जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और सरकारी कार्यों में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र का कितना महत्व हैं। स्कूल में प्रवेश लेने से लेकर छात्रवृति के लिए आवेदन करने तक सभी कार्यों में इन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ता हैं। लेकिन अब बिहार राज्य सरकार ने RTPS का शुभारम्भ किया हैं, जहां से ऑनलाइन आवेदन करके यह प्रमाण पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। विशेषतौर पर ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के लोगो के लिए यह प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी हैं।
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो के लिए जाति प्रमाण पत्र बेहद महत्व रखता हैं। भारत सरकार (इंडियन गवर्नमेंट) द्वारा निकाली जाने वाली भर्ती और योजनाओं में जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं। व्यक्ति चाहे SC, ST, OBC, NT, VJ या किसी अन्य जाति हो लेकिन Caste Certificate अनिवार्य हैं। नौकरी व स्कूली शिक्षा में आरक्षण जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही दिया जाता हैं।
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
देश में विभिन्न योजनायें व अन्य सरकारी सुविधाएं शुरू की जाती हैं। सबसे प्रमुख बात इन योजनाओं को अलग अलग वर्ग को ध्यान में रखते हुए शुरू की जाती हैं। केंद्र व राज्य सरकार पारिवारिक आय व आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पात्र व्यक्तियों को इसका फायदा देती हैं। पारिवारिक आर्थिक स्थिति का पता आय प्रमाण पत्र से चलता हैं। जिला मजिस्ट्रेट / उप-विभागीय मजिस्ट्रेट / कलेक्टर, राजस्व सर्कल अधिकारी या कोई जिला प्राधिकरण आपको आय प्रमाण पत्र उपलब्ध करा सकता है। यदि आप income certificate बनबाना चाहते हैं तो rtps bihar पर जाकर online आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि आरटीपीएस ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा के लिए शुरू किया गया हैं।
निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
आरटीपीएस सेवा के माध्यम से ऑनलाइन मूल निवास प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता हैं। Residence Certificate से पता चलता हैं कि आप कहां के निवासी हैं।
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने का उद्देश्य
यह दस्तावेज पहले सरकारी विभागों से प्राप्त किया जाता था और इसकी प्रक्रिया ऑफलाइन थी। लेकिन इस कार्य में समय की बर्बादी होती थी और इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों, तहसील का चक्कर भी लगाना पड़ता था। यह दस्तावेज इतने महत्वपूर्ण हैं कि इनके बिना कोई भी सरकारी कार्य करना असंभव हैं। बिहार राज्य सरकार ने इन सभी समस्यायों छुटकारा पाने और नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आरटीपीएस पोर्टल बिहार शुरू किया हैं।
Bihar RTPS Application Form Download
आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड ( RTPS Bihar Online Application Form PDF Download ) करने के लिए आप आरटीपीएस सेवा प्लस सेवा वितरण और शिकायत निवारण (RTPS Seva Plus portal) पोर्टल पर जा सकते हैं। किसी भी शिकायत, सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं।
बिहार आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र लिए जरूरी दस्तावेज / डॉक्यूमेंट
आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनबाने के लिए कुछ आवश्य दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं, जिनकी जानकारी हमने नीचे दी हुई हैं।
जाति प्रमाण पत्र के लिए : –
- आवासीय प्रमाण पत्र – Residential certificate
- पहचान प्रमाण – Identity Proof (वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट)
- राशन कार्ड की प्रति – Ration card copy
आय प्रमाण पत्र के लिए : –
- आय का विवरण
- आयु का प्रमाण पत्र – Certificate of age
- आवासीय प्रमाण पत्र – Residential certificate
- पहचान प्रमाण – Identity Proof (वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट)
निवास प्रमाण पत्र के लिए : –
- आधार कार्ड – Aadhar Card
- पैन कार्ड – Pan Card
- राशन पत्रिका – Ration magazine
- वोटर आईडी कार्ड – Voter ID card
आरटीपीएस बिहार सेवा मोड : Bihar RTPS Service Mode
- इस सेवा का फायदा आप घर, कार्यालय या किसी अन्य स्थान से ले सकते हैं, इसके लिए सिर्फ इंटरनेट की आवश्यकता होती हैं।
- कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre CSC)
- नागरिक सुविधा केंद्र (Citizen Facilitation Centre CFC)
बिहार आरटीपीएस सेवा प्रमाण पत्र कौन कौन से हैं : Bihar RTPS Service Certificate
- आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
- चरित्र प्रमाण पत्र (Character certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)
- निवासी प्रमाण पत्र (Resident certificate)
RTPS Bihar आय, जाति, निवास, प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन पद्धति से आय जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके को अपनाए।
प्रथम चरण –
सबसे पहले official website के home page पर जाए।
होम पेज पर दिखाई दे रहे Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। पेज पर दी गई सूचना पढने के बाद “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक करना हैं।
जहां से भी आप प्रमाण पत्र बनबाना चाहते हैं, विकल्प में से उसका चयन करें।
द्वितीय चरण –
Block (प्रखंड)
बिहार भवन 5, कौटिल्या मार्ग, चाणक्यपुरी, न्यू दिल्ली -110021 Bihar Bhawan 5, Kautilya Marg, Chanakyapuri, New Delhi-110021
स्थान का चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे – AADHAR NUMBER आदि भरें।
सर्टिफिकेट का चुनाव करें (जो प्रमाण पत्र बनबाना चाहते हैं उसका चयन करें)।
मोबाइल नंबर डाले जोकि आधार कार्ड से लिंक हैं।
जैसे ही NEXT पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, OTP को आप बॉक्स में भरें और number varify कराए।
मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के तुरंत बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
आधार कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार फॉर्म भरना हैं।
अंत में जानकारी चेक करने के बाद “मै सहमत हूँ” के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें।
इस तरह से आपका registration हो जाएगा, अंत में स्लिप का प्रिंट आउट निकालकर रख लें। प्रमाण पत्र काउंटर से प्राप्त होगा।