Short Briefs: प्रधानमंत्री रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन । पीएम रोजगार सृजन योजना । Pradhan Mantri Rojgar Yojana Application Form । PMRY Loan Eligibility । PM Rojgar Yojana 2022 Online Registration । Prime MINISTER Rozgar Yojana Loan Subsidy Scheme । PMRY Loan Yojana Apply Online ।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana In Hindi : प्रधानमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और इसकी पहल भारत सरकार द्वारा की गई हैं। इस योजना का महत्व इस लिए ओर भी अधिक बढ़ जाता हैं, क्योंकि इस योजना के माध्यम से देश के युवा वर्ग स्वयं का व्यवसाय शुरू करके आत्म निर्भर और समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनाने सफल हो सकते हैं। PMRY के द्वारा देश के युवा और युवतियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता हैं।
आज हम अपनी इस पोस्ट प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। योजना के लाभ और अन्य जानकारी का विवरण नीचे देने जा रहे हैं, इसलिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े और पीएमआरवाय का लाभ उठाए।
Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana in Hindi
बता दें कि PMRY Loan Yojana 2020 का फायदा देश के ऐसे कमजोर वर्ग को मिलेगा जिनकी सालाना आय 40,000 रुपए या इससे कम हैं। लोन प्राप्त करने वाले युवा वर्ग को 10-15 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वह अपने व्यवसाय का सही दिशा में संचालन कर सके। बता दें कि pradhan mantri rozgar yojana loan scheme के माध्यम देश के पिछड़े वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जन जाति (ST) और महिला वर्ग को लाभान्वित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री रोजगार का उद्देश्य – Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022
पीएम रोजगार योजना के माध्यम से देश के ऐसे युवा वर्ग को लक्षित किया गया हैं जोकि अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक स्थित (धन की कमी) कमजोर होने के कारण अपना व्यवसाय स्थापित नहीं कर पाते हैं। modi rojgar योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने देश के युवा वर्ग को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की स्कीम शुरू की हैं। prime minister rozgar yojana के तहत 2 लाख रुपए तक राशि का निर्धारण किया गया हैं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में जानकारी – Key Points Pradhan Mantri Rojgar Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार योजना |
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता | 8 वीं पास |
आयु सीमा | 18 वर्ष से 35 वर्ष |
लाभार्थी | 40,000 से कम वार्षिक आय वाले व्यक्ति |
ब्याज दर | सामान्य दर बैंक द्वारा निर्धारित |
ऋण वापसी का समय | 3 से 7 साल तक (initial moratorium समय की अवधि समाप्त होने के बाद) |
स्थायी पता | ऋण लेने वाले का स्थाई पता कम से 3 वर्ष पुराना होना चाहिए |
Collateral | No collateral for project up to Rs।2 lakh |
आरक्षण | Weaker sections (SCs/STs), including women |
सब्सिडी और मार्जिन राशि | The subsidy will be limited to 15% of the project cost subject to a ceiling of Rs 7,500 per borrower |
Pradhan Mantri Rojgar Yojana Latest Update
प्रधानमंत्री rojgar scheme जोकि देश के पढ़े लिखे बेराजगार युवा वर्ग को ध्यान में रखकर 2 अक्टूबर 1993 में शुरू की गई थी और इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में बेरोजगारी के पैमाने को कम करना हैं। PMRY के बारे में लेटेस्ट अपडेट यह हैं कि पहले इस योजना में लाभार्थी की सालाना आय 24,000 रुपए निर्धारित की गई थी लेकिन अब यह वार्षिक आय 40,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना से जुड़े मुख्य तथ्य
- योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 22.5% का आरक्षण तय हैं जबकि पिछडा वर्ग के लिए यह आरक्षण 27% हैं।
- modi rojgar yojana में प्राप्त होने वाली अधिकतम ऋण की राशि 2,00,000 रुपए हैं।
- बता दें कि अगर इस योजना के तहत पांच लोग ग्रुप बनाकर ट्रक और बस आदि के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें 10 लाख तक का लोन प्राप्त हो जाएगा।
- ऋण प्राप्त के करने के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लाभार्थी कम से कम 8 वीं पास हो।
- बता दें कि pradhan mantri rozgar yojana loan subsidy 10% से 20% होगी जोकि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।
- योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का ऋण बैंको के माध्यम से दिया जाएगा।
- योजना के मापदंडो के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय 40,000 रूपए से अधिक नही होना चाहिए।
- शुरू किए जाने वाले व्यवसाय की लागत 2 लाख रुपए की सीमा के अन्दर ही होनी चाहिए।
- बता दें कि आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र कम से तीन साल पुराना हो अर्थात आवेदक पिछले तीन साल से एक ही निवास स्थान पर रहता हो।
- महिलाए, पूर्व सैनिक, विक्लांग, एससी/एसटी वर्ग के लोगो को 10 साल की छूट दी जाएगी अर्थात 35 साल की आयु के बाद भी यह वर्ग 10 साल ओर आवेदन कर सकते हैं।
- प्रधान मंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन तभी किया जा सकता हैं जब लाभार्थीयों ने अन्य कोई ऋण नहीं लिया हो।
प्रधानमंत्री रोजगार योजा आवश्यक दस्तावेज – Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana
- पहचान पत्र (identity card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- शुरू किये जाने वाले व्यवसाय का विवरण
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और फॉर्म डाउनलोड कर ले।
- फॉर्म डाउनलोड करने के उपरांत इसमें पूछी गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें, जैसे- नाम, पता, व्यवसाय का विवरण और फोन नंबर अन्य जानकारी आदि।
- जो भी जरूरी हैं समस्त आवश्यक दस्तावेजो को फॉर्म के साथ अटेच करके उस बैंक में जमा कर दीजिए जिससे आप ऋण लेना चाहते हैं।
- आपके द्वारा जमा किया गया फॉर्म का सत्यापन करने में बैंक को कम से कम एक सप्ताह का समय लगता हैं और इसके बाद स्वयं आपसे संपर्क करता हैं।
- समस्त जानकारी सही होने की दशा में बैंक आपको व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण प्रदान कर देता हैं।
Pradhanmantri Rojgar Yojana Kab Shuru Hui ?
उत्तर :- 2 अक्टूबर 1993 को इस योजना की शुरुआत की गई हैं.
Pradhan Mantri Rojgar Yojana Started In Which Year?
उत्तर:- 1993