Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
pradhanmantri mudra loan yojana

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022/ 2023 | पीएम मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Posted on November 9, 2022November 9, 2022 by Awasyojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022/ 2023 और मुद्रा लोन सब्सिडी की जानकारी | पीएम मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form/ Online Apply/ Aavedan :

Pradhan Mantri Mudra Yojana In hindi : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में मोदी सरकार के द्वारा की गई थी। mudra loan yojana मुद्रा बैंक के तहत एक भारतीय योजना हैं, जोकि लोगो को नए व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराती हैं। बता दें कि देश के नागरिकों को छोटे उद्यमों की शुरुआत कराने की दिशा में केंद्र सरकार की यह एक खूबसूरत पहल हैं। pmmy योजना के माध्यम से लाभार्थियों 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान हैं। यदि आप भी मुद्रा लोन लेकर कोई व्यवसाय स्टार्ट करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े, क्योंकि हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पात्रता, सब्सिडी, ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज और लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

Table of Contents

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या हैं : Pradhanmantri Mudra Loan Ki Jankari
    • PMMY In Hindi : Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi
    • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के प्रकार
    • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दर 2021 : Mudra Loan Interest Rate
    • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य (मुद्रा योजना का मकसद)
    • मुद्रा लोन कैसे पाए : Pm Mudra Yojana Loan Online
      • प्रधानमंत्री जन धन योजना
    • प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज / पात्रता : Documents for Pm Mudra Loan Scheme
    • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर : Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number
    • Pradhan Mantri Mudra Yojana Me Aavedan Kaise Kare : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?
      • Fasal Bima Yojana Bihar

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या हैं : Pradhanmantri Mudra Loan Ki Jankari

मुद्रा लोन गैर-कृषि, गैर-कॉर्पोरेट सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार लोगो को ऋण प्रदान करती हैं। लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होता हैं।

PMMY In Hindi : Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले आपको नए व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए यदि लोन की आवश्यकता होती थी तो इसके लिए एक लम्बी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता था। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत होने से आसानी से lone प्राप्त हो जाता हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के प्रकार

शिशु लोन : शिशु लोन के अंतर्गत 50,000 रूपए तक की राशि का ऋण दिया जाता हैं।

किशोर लोन : किशोर लोन के अंतर्गत 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपए तक का ऋण दिया जाता हैं।

तरुण लोन : तरुण लोन योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक ऋण दिया जाता हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दर 2021 : Mudra Loan Interest Rate

बैंकब्याज दरअधिकतम लोन राशिपुन: भुगतान अवधिप्रोसेसिंग शुल्क
आंध्रा बैंक10.40%10 लाख रुपए तक5 वर्ष50% छूट लागू प्रोसेसिंग शुल्क पर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)10.15%10 लाख रुपए तक5 वर्षनिल, शिशु योजना के लिए
बैंक ऑफ बड़ौदा9.65% से शुरू + एसपी (स्ट्रेटेजिक प्रीमियम)10 लाख रुपए तक5 वर्षशून्य
कॉर्पोरेशन बैंक9.30% से शुरू10 लाख रुपए तक7 वर्षआवेदक की प्रोफाइल के अनुसार
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.70% से शुरू10 लाख रुपए तक5 वर्षआवेदक की प्रोफाइल के अनुसार

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य (मुद्रा योजना का मकसद)

पीएम मोदी मुद्रा योजना शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार के कुछ प्रमुख उद्देश्य शामिल रहे हैं, योजना की सफलता का मतलब देश का विकाश हैं। आइए जान लेते हैं मुद्रा लोन योजना के उद्देश्यों के बारे में।

  • स्वरोजगार के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध कराना इस योजना का परम उद्देश्य हैं।
  • छोटे उद्यमों के माध्यम से देश में रोजगार के अवसरों का सर्जन करना भी हैं।
  • व्यवसाय शुरू करने के लिए पूँजी की समस्या को दूर करना।

मुद्रा लोन कैसे पाए : Pm Mudra Yojana Loan Online

मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर दें और सभी जानकारी सत्य होने की दशा में बैंक आपको 1 महीने के अन्दर लोन दे देगा।

प्रधानमंत्री जन धन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज / पात्रता : Documents for Pm Mudra Loan Scheme

mudra loan yojana

Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2020 के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास इन दस्तावेज (mudra loan documents) और पात्रता का होना अनिवार्य हैं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले तीन सालो की बैलेंस शीट
  • आवेदक ने 18 साल की उम्र पार कर ली हो
  • आवेदन करना वाला व्यक्ति किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का स्थायी पता
  • बिज़नेस का स्थापना का प्रमाण
  • Income Tax Returns और Self tax Returns

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर : Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number

राज्यहेल्पलाइन नंबर
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
ओडिशा18003456551
महाराष्ट्र18001022636
अरुणाचल प्रदेश 18003453988
गुजरात 18002338944
बिहार  18003456195
हिमाचल प्रदेश  18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
गोवा   18002333202
जम्मू और कश्मीर      18001807087
मिजोरम18003453988
मणिपुर18003453988
कर्नाटक180042597777
केरल  180042511222
छत्तीसगढ़     18002334358
मध्य प्रदेश    18002334035
पंजाब  18001802222
नगालैंड18003453988
राजस्थान      18001806546
मेघालय18003453988
दिल्ली के एन।सी।टी।   18001800124
त्रिपुरा  18003453344
तमिलनाडु     18004251646
सिक्किम18004251646
पश्चिम बंगाल  18003453344
तेलंगाना18004258933
उत्तर प्रदेश    18001027788
उत्तराखंड      18001804167
चंडीगढ़ 18001804383
दादरा नगर हवेली18002338944
दमन और दीव 18002338944
लक्षद्वीप      4842369090
पुडुचेरी 18004250016
अंडमान और निकोबार   18003454545

Pradhan Mantri Mudra Yojana Me Aavedan Kaise Kare : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?

  • पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऋण की सुविधा लेने की इक्षा रखने वाले तमाम व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, वाणिज्य बैंक और निजी बैंक आदि में जाकर योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदन करते वक्त आपको आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना हैं।
  • उस बैंक में जाकर Application Form भर दे जिससे आप लोन की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं।
  • जब आपका फॉर्म भर जाए तो आवश्यक दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ संलग्न करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • बैंक द्वारा इन दस्तावेजों और फॉर्म की जाँच करने के उपरांत एक महीने के अन्दर बैंक द्वारा आपको लोन दे दिया जाएगा।

Fasal Bima Yojana Bihar

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Choosing the Best Web Hosting Provider: Key Factors to Consider
  • Google Domain Hosting Services: Everything You Need to Know
  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme