Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
pradhan mantri jandhan yojana

पीएम जन धन योजना 2022/ 2023 : Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

Posted on November 9, 2022November 9, 2022 by Awasyojana

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana List 2022/ 2023 । प्रधानमंत्री जन धन योजना आवेदन । पीएम जन धन योजना 500 रुपए । Pradhanmantri Jan Dhan Scheme बैंक खाता | जन धन योजना प्रधानमंत्री पात्रता । प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी । जन धन योजना का लाभ । प्रधानमंत्री जन धन योजना पेंशन । जन धन योजना लिस्ट । पीएम जन धन योजना । jan dhan yojana account limit । jan dhan yojana balance check online ।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi : प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) की घोषणा 15 अगस्त 2014 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की और 28 अगस्त 2014 को इस योजना का शुभारंभ कर दिया गया था । Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana का उद्देश्य वित्तीय सेवाओं के लिए बैंकिंग, बचत / जमा खातों, बीमा, प्रेषण, पेंशन और क्रेडिट आदि को किफायती ढंग से सुनिश्चित करना हैं। यह योजना वित्तीय समावेश के लिए एक राष्ट्रीय मिशन हैं जिसका उद्देश्य देश के समस्त परिवारों के बैंक खाते खुलवाना हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो (शून्य) बैलेंस पर खाते खोले गए हैं। बता दें कि यदि आप चेक बुक भी प्राप्त करना चाहते हैं तो jan dhan yojana के अनुसार न्यूनतम बैलेंस मानदंडो को पूरा करने के उपरांत प्राप्त किया जा सकता हैं।

आज हम अपने इस लेख में आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी, पीएम जन धन योजना पेंशन, पात्रता, खाता कैसे खुलवाए, इसका पंजीकरण व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे आदि की जानकारी देते हैं।

Table of Contents

  • Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana – Overview
    • प्रधानमंत्री जन-धन खाता की लेटेस्ट अपडेट
    • Mera Pmj Government In
    • प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ : Jan Dhan Yojana Benefits
    • PMJDY में खोले गए खातों की संख्या
    • Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Features
    • Pm Jan Dhan Yojana 500 Rupees
    • प्रधानमंत्री जन धन खाते में पैसे कब तक आयेंगे
    • Jan Dhan Yojana Account Limit
    • क्या pmjdy accounts में चेक बुक जारी की जाएगी ?
    • प्रधान मंत्री जन धन खाता कहां खुलवाए
    • प्रधानमंत्री जन-धन योजना आवश्यक दस्तावेज
    • प्रधानमंत्री जन धन योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
    • How To Apply Offline Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
    • How To Apply Online PM Jan Dhan Yojana
      • आधिकारिक वेबसाइट
      • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana – Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री जन धन योजना
पीएम जन धन योजना का शुभारंभ किसने कियापीएम नरेंद्र मोदी
योजना को शुरू करने वाला मंत्रालयवित्त मंत्रालय
PMJDY कब शुरू हुई28 अगस्त 2014 (घोषणा 15 अगस्त 2014)
योजना से सम्बंधित प्रमुख व्यक्तिअरुण जेटली
शुरू करने का उद्देश्यजीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोलना
लाभार्थीदेश के समस्त नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.pmjdy.gov.in

प्रधानमंत्री जन-धन खाता की लेटेस्ट अपडेट

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Recent News : प्रधान मंत्री जन धन योजन के तहत अब 39.57 करोड़ लाभार्थियों धन राशि बैंक अकाउंट में जमा किया हैं। बता दें कि लाभार्थियों के खाते में अब तक 132,827.33 करोड़ रुपये की धन राशि जमा हो चुकी हैं। इसके साथ ही उप सेवा क्षेत्रों में लगभग 1.26 लाख बैंक शाखा रहित बैंकिंग सेवाएं कार्यरत हैं।

Mera Pmj Government In

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो के लोगो को लाभान्वित किया जा रहा हैं। बता दें कि यदि आपका जन धन खाता हैं और किसी कारणवश आपकी मृत्यु हो जाती हैं तो आपके परिवार को 30,000 रूपए का बीमा कवर मिलेगा।

प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ : Jan Dhan Yojana Benefits

  • जमा की गई राशि पर ब्याज।
  • 1 लाख रुपए तक का (Accidental insurance cover) दुर्घटना बीमा कवर।
  • प्रधानमंत्री जन धन खाते में कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है। लेकिन रुपे कार्ड वाले एटीएम से धन राशि निकालने के लिए कुछ राशि शेष रखी जाए तो अच्छा रहेगा।
  • इस योजना में खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को समस्त सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत 30,000 रुपए का (Life insurance cover) जीवन बीमा कवर।
  • pm modi jan dhan scheme में खाता खुलवाने के 6 महीने बाद आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा की अनुमति दी जाएगी।
  • पेंशन बीमा की पहुँच उत्पादकों तक।
  • RuPay डेबिट कार्ड, दुर्घटना बीमा कवर का उपयोग कम से कम 45 दिन में एक बार किया जाना चाहिए।
  • ओवरड्राफ्ट की सुविधा 5000 रुपए तक प्रति घर एक खाताधारक के लिए उपलब्ध होगी, जिसमे महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना में 10 साल का बच्चा भी अपना खाता खुलवा सकता हैं।

PMJDY में खोले गए खातों की संख्या

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खोले गए खातो की संख्या के आंकड़े हमने नीचे दिए हैं, जोकि 25 मार्च 2020 तक की जानकारी के अनुसार हैं।

बैंक का प्रकारशहरी मेट्रोग्रामीण मेंग्रामीण महिलाराशि करोड़ों में जमारुपे कार्ड जारी किया
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक14.0516.4616.1193919.97 24.57
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक1.095.473.7221331.803.59
निजी क्षेत्र का बैंक0.700.560.673182.641.15

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Features

PMJDY में 6 स्तंभों को शामिल किया गया हैं, जोकि निम्नानुसार हैं।

  • RuPay डेबिट कार्ड
  • बैंकिंग सुविधाओं के लिए सुलभ
  • माइक्रो क्रेडिट
  • बुनियादी बैंकिंग सुविधा
  • सूक्ष्म बीमा सुविधा
  • वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

Pm Jan Dhan Yojana 500 Rupees

Covid-19 की वजह से पूरे देश में लगे लॉक डाउन की स्थति में प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों के जन धन खातों में 500 रुपए की किस्त केंद्र सरकार द्वारा हस्तांतरित की जा रही हैं। बता दें कि इसकी जानकारी लाभार्थियों को SMS के माध्यम से बताई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री जन धन खाते में पैसे कब तक आयेंगे

pmjdy

कोरोना वायरस की वजह से हुई देश बंद की घोषणा के बाद सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन खातो के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट तीन महीने तक 500-500 रूपये की तीन किस्तों को हस्तांतरित करने का फैसला किया हैं जोकि अब तक पूरा भी किया जा चुका हैं। खाते में आने की अलग पध्धति हैं जिसका उल्लेख हम नीचे कर रहे हैं। बता दें कि लाभार्थियों के खाते में पैसे उनके जन धन खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर ट्रान्सफर किए जा रहे हैं। जैसे कि जिसके खाते का अंतिम अंक शून्य हैं उसके अकाउंट में पैसे पहले आयेंगे उसके बाद 1 अंक वाले के खाते में, इसी तरह से क्रम आगे बढ़ता जाएगा।

Jan Dhan Yojana Account Limit

जन धन खाते से पैसे निकालने की लिमिट 10,000 रूपए से भी अधिक हैं। आप चाहे तो दस हजार रूपये से अधिक का ओवरड्राफ्ट निकाल सकते हैं।

क्या pmjdy accounts में चेक बुक जारी की जाएगी ?

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाए गए हैं। लेकिन चेक बुक प्राप्त करने के लिए इसके न्यूनतम बैलेंस मानदंड को पूरा करना होगा।

प्रधान मंत्री जन धन खाता कहां खुलवाए

प्रधानमंत्री जन धन खाता (pmjdy in hindi) आप किसी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना आवश्यक दस्तावेज

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी (मतदाता पहचान पत्र)
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री जन धन योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

pmjdy form

पीएम जन धन योजना में खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। online apply और offline apply करने का तरीका हम नीचे दे रहे हैं।

How To Apply Offline Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

  • आप किसी सरकारी या गैर-सरकारी बैंक शाखा में जाकर प्रधानमंत्री जन धन योजना तहत अपना खाता खुलवा सकते हैं।
  • Pradhanmantri jan dhan yojana account खुलवाने के लिए आप अपने साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट और मूल डॉक्यूमेंटो की फोटो कॉपी अवश्य लेकर जाए।
  • बैंक जाकर प्रधानमंत्री जन धन योजना फॉर्म को बैंक अधिकारी से ले। इसके बाद फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी को अच्छे से भरे और दस्तावेजो की फोटो काफी साथ में लगाकर बैंक में जमा कर दें।
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपका जन धन खाता खुल जाएगा।

नोट : खाता खुलवाते समय आप बैंक अधिकारी से जन धन खाते के बारे में अच्छी तरह से जान ले । क्योंकि बैंक द्वारा दिए गए अन्य फॉर्म के माध्यम से जन धन खाता खुलवा लिया तो आप इसके लाभ से वंचित रह जाएंगे। क्योंकि जन धन खातों का स्वरूप अलग-अलग होगा, इसलिए इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखे।

How To Apply Online PM Jan Dhan Yojana

pmjdy form

प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खुलवाने के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया को समझ लेते हैं।

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 में ऑनलाइन आवेदन (pm jan dhan yojana online apply) करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • साईट ओपन करने के बाद आप जिस भाषा में खाता खोलना (jan dhan yojana account opening online) चाहते उसका चुनाव करे, अर्थात हिंदी या इंग्लिश विकल्प का चुनाव करे।
  • इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल ले।
  • फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी सही सही भरे।
  • पीएम जन धन योजना का फॉर्म भरने के बाद आप इसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करे।
  • अब एक बार फिर से अच्छी तरह से फॉर्म की जाँच कर ले और त्रुटी-रहित होने की दशा में फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दें। ऐसा करने से आपका PMJD अकाउंट ओपन (pm jan dhan yojana registration) हो जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme