प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना ऑनलाइन आवेदन । पीएम स्वनिधी योजना । प्रधानमंत्री स्वनिधी स्ट्रीट वेंडर लोन योजना । PM Sannidhi Yojana Online Apply Registration । Pradhan Mantri Swanidhi Scheme Mein Aavedan Kaise Kare । PM Sannidhi / Svanidhi / Sva Nidhi Scheme Portal In Hindi । पीएम स्वनिधि योजना की पात्रता, लाभ ।
Pm Svanidhi Scheme (Yojana) In Hindi : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत 1 जून 2020 से की गई हैं। पीएम मोदी केबिनेट कमेटी ने एक मत होकर इस योजना का शुभारंभ करने की अनुमति पर मोहर लगा दी हैं। PM स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान चलाने वालो के लिए एक लोन योजना हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत पात्र उम्मीदवारों के लिए 10,000 रूपए तक का लोन दिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए नुकसान की भर पाई करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर निधि योजना को शुरू किया हैं। बता दें कि इस योजना को स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के नाम से भी जाना जाता हैं।
आज हम अपने इस लेख pm svanidhi scheme, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, ऑनलाइन पंजीकरण, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप भी योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।
प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना क्या हैं ?
PM Svanidhi Yojana एक लोन योजना हैं। जोकि ऐसे दुकानदारों के लिए सस्ता ऋण उपलब्ध कराएगी जो अपनी दुकान रोड़ किनारे पर लगाते हैं और रोजी रोटी कमाते हैं। लॉकडाउन कारण रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान लगाने वालो को आर्थिक नुकसान हुआ हैं और इसी नुकसान से राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार ने स्ट्रीट वेंडर लोन योजना को हरी झंडी दी हैं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना
Pm Svanidhi Scheme Highlights In Hindi
योजना का नाम | स्वनिधि योजना । Pradhanmantri SVANidhi Yojana 2021 । स्ट्रीट वेंडर लोन योजना |
शुरू किया | पीएम नरेंद्र मोदी जी |
pm svanidhi yojana कब शुरू हुई | 1 जून 2020 |
pm svanidhi योजना का उद्देश्य | लोन उपलब्ध कराना |
कितना लोन मिलेगा | 10,000 रूपए |
लाभार्थी | रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान चलाने वाले |
swanidhi (svanidhi) yojana official website | https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ |
समय ऋण वापिस करने की दशा में | 7% की सब्सिडी |
PM Svanidhi Yojana का उद्देश्य
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ करने के पीछे सरकार का उद्देश्य लोगो को आर्थिक सहायता मुहैया कराना हैं। रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान के सहारे अपनी जीविका का निर्वहन करने वाले व्यक्तियों की गाड़ी को पटरी पर लाना हैं। क्योंकि कोरोनो वायरस महामारी के कारण पूरे देश में की गई तालाबंदी ने निचले वर्ग के व्यक्तियों को बहुत अधिक प्रभावित किया हैं और उनकी आर्थिक स्थित बिगड़ने लगी हैं। इस योजना प्रथम लक्ष्य उन लोगो की आर्थिक स्थति को सुधारना हैं।
प्रधानमंत्री 10000 रूपए लोन योजना
इस योजना के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को 10,000 रुपए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। ऋणदाता को इस धन राशि की क़िस्त एक वर्ष में चुकानी होती हैं। बता दें कि समस्त किस्तों का भुगतान समय पर करने वाले व्यक्तियों को 7% की सब्सिडी भी दी जाएगी जोकि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना नई अपडेट (लेटेस्ट या ताजा खबर)
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत अब तक लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और अधिक से अधिक संख्या में आवेदनों को स्वीकृति (Sanctioned) प्रदान कर दी गई हैं। बता दें कि लोन की राशि देश में व्याप्त साझा सेवा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से दी जाएगी। pm svanidhi yojana से जुड़ी कोई अन्य ताजा अपडेट जैसे ही सामने आती हैं, हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे।
स्ट्रीट वेंडर लोन (पीएम स्वनिधि) योजना के लाभार्थी कौन कौन है
- सब्जियां बेचने वाले
- खोखा लगाने वाले
- कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
- जूता गांठने वाले (मोची)
- कारीगर उत्पाद
- नाई की दुकानें
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- फल बेचने वाले
- चाय का ठेला
- फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
- पान की दूकानें (पनवाड़ी)
- रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
- किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
Pm SvaNidhi Scheme Website
पीएम मोदी स्वनिधि योजना में online apply करने के लिए आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट से आप svanidhi yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं और समस्त जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
Pm Sannidhi Scheme का लाभ
- स्ट्रीट वेंडर लोन योजना में कारोबारियों को नए सिरे से अपना कारोबार शुरू करने का अवसर मिलेगा।
- लोन के रूप में प्राप्त होने वाली 10,000 रूपए की राशि एक साल के दौरान मासिक किस्तों में चुकाई जा सकती हैं।
- किस्त चूकने में कोई दंड का प्रावधान नही हैं।
- समय पर ऋण का भुगतान करने पर 7% की सब्सिडी प्राप्त होगी।
- पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 लाख लोगो को लैह भेजा जाएगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए PM Sannidhi Yojana में Online Apply करना होगा।
पीएम स्वनिधि स्कीम के लिए पात्रता क्या
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- दुकान का विवरण
स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करें : Pm Sannidhi Yojana Online Apply
Street vendors Loan apply online करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आइए जान लेते प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लोन अप्लाई से सम्बंधित समस्त जानकारी के बारे में।
- प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको pm svanidhi portal पर जाना होगा।
- यहाँ आपको कुछ ऐसा पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इस पेज पर आपको apply for loan ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद वेलकम टू स्वानिधि योजना पोर्टल खुल जाएगा। अपने मोबाइल नंबर डालकर आई एम नोट रोबोट पर क्लिक करके रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करे।
- OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे आप इसमें डालकर वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आप वेंडर केटेगरी के पेज जोकि a, b, c और d के रूप में आएगा आपको अपनी कैटेगरी का चुनाव करना हैं।
- आप जैसे ही किसी एक विकल्प का चुनाव करते हैं, तो आपके सामने कुछ और विकल्प उभर कर आयेंगे आप आवश्यकतानुसार उन पर टिक कर दें।
- नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलता हैं जिसमे आपको आधार कार्ड नंबर डालना होता हैं।
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- जैसे ही आप OTP डालेंगे आपका aplication form खुल जाएगा, साथ लोन नंबर भी आ जाएगा।
- आप इस फॉर्म को भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।