Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
PRADHANMANTRI KISAN MANDHAN YOJANA

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज व पात्रता – PM Kisan Mandhan Yojana

Posted on May 21, 2022May 21, 2022 by Awasyojana

Short Briefs: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व नई लिस्ट की जानकारी | किसान ६००० योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | पीएम किसान मानधन योजना आवेदन प्रक्रिया | Pradhan Mantri Maan Dhan Yojana Online Apply | Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana List, Status & Application Form |

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana In Hindi : प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत पीएम मोदी द्वारा 31 मई 2019 से की गई हैं। Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana एक सरकारी योजना हैं, जोकि वृद्धावस्था संरक्षण व लघु और सीमांत किसानों (SMF) की सामाजिक सुरक्षा के लिए शुरू की गई है। पीएम मोदी किसान मानधन योजना का लाभ देश के उन तमाम नागरिकों को मिलेगा जोकि 18 से 40 वर्ष की आयु के हैं और जिनके नाम भूमि हैं। आज हम अपने इस लेख में किसान मानधन योजना की जानकारी, पात्रता, आवेदन करने का तरीका, पेंशन की राशि इत्यादि की जानकारी देने जा रहे हैं इसलिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या हैं : Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana
    • Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Highlights
    • प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना का उद्देश्य (लक्ष्य)
    • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
    • Pradhanmantri Kisan Maandhan Latest Update In Hindi
    • Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Scheme Features In Hindi
    • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ
    • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा
    • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के मुख्य तथ्य
    • 3000 पेंशन कब मिलेगी
    • प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना
    • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में योगदान करने की आयु और क़िस्त की राशि
    • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की पात्रता : Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Eligibility Criteria
    • पीएम मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे : Pradhan Mantri Maan Dhan Yojana Online Apply

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या हैं : Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana

pm kisan mandhan yojana में आवेदक को 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक मासिक किस्त जमा करना होता हैं। जिसके लिए 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा तय की गई हैं। आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और वृद्धावस्था के दौरान अपने जीवन निर्वाह की राह को सुगम और सरल बना सकते हैं।  

Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
शुभारंभकेंद्र सरकार (मोदी सरकार)
पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत31 मई 2019
उद्देश्य60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान करना
लाभार्थीछोटे और सीमांत किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
पेंशन की राशि3000 रुपए प्रति माह
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://maandhan।in/

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना का उद्देश्य (लक्ष्य)

सीमान्त और छोटे किसानों को 60 वर्ष की उम्र पार करने के उपरांत सरकार बुढ़ापे की लाठी के रूप में पेंशन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कराना अर्थात अपने आपको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करना हैं। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य देश किसानो को तीन हजार रूपए की पेंशन राशि प्रदान करना हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

Pradhanmantri Kisan Maandhan Latest Update In Hindi

पीएम मोदी किसान मानधन योजना एक पेंशन योजना हैं। जिससे देश के छोटे व सीमान्त किसान लाभान्वित होंगे, हमने इस योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई हैं। लेकिन जैसे-जैसे इस योजना से सम्बंधित कोई ताजा अपडेट सामने आती जाएगी हम आपको इस लेख के माध्यम से रूबरू कराते जाएंगे।

Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Scheme Features In Hindi

  • 3000/- रुपए की पेंशन का आश्वाशन।
  • भारत सरकार द्वारा मैचिंग कंट्रीब्यूशन।
  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ

  • ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • लाभार्थी की मृत्यु की दशा में उसके परिवार को 50% अर्थात 1500/- रूपए की मासिक पेंशन प्राप्त होगी।
  • वर्ष 2022 तक 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानो को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा

  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और कर्मचारी कोष संगठन योजना आदि के तहत शामिल नहीं होना चाहिए।
  • ऐसे किसान जो प्रधानमंत्री श्रम योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत व्यापार और स्व-रोजगार के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा द्वारा प्रशासित किए गए हैं।
  • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक।
  • संस्थागत भूमि धारक।
  • राज्य मंत्री, लोकसभा, राज्यसभा, विधान सभा और राज्य विधान परिषदों के पूर्व व वर्तमान सदस्य आदि।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्री।
  • नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर।
  • जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
  • सभी व्यक्ति जो इनकम टैक्स भरते हैं जैसे- डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, वकील और आर्किटेक्ट्स आदि।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के मुख्य तथ्य

  • यह एक स्वेच्छित और अंशदायी पेंशन योजना है।
  • आवेदक को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000/- रुपए की पेंशन प्राप्त होगी।
  • योजना से 5 करोड़ छोटे व सीमान्त किसानो को फायदा पहुंचेगा।
  • आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होगी।
  • यह योजना जीवन बीमा निगम नोडल एजेंसी की तरह कार्य करेगी।
  • मासिक किस्त 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक की होगी।

3000 पेंशन कब मिलेगी

पीएम किसान मानधन योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष की उम्र पार करने के बाद 3000/- रूपए की राशि पेंशन के रूप में प्रति माह प्राप्त होगी। लेकिन किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती हैं तो उसके परिवार को पेंशन की 50 फीसदी राशि प्राप्त होगी। बता दें कि पारिवारिक राशि पति-पत्नी से सम्बंधित हैं।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में योगदान करने की आयु और क़िस्त की राशि

(A) योजना में एंट्री करने की आयु Entry Age (Yrs)(B) सुपरअनुएसनएज Superannuation Age(C) सदस्य का मासिक वेतन रुपए में Member’s monthly contribution (Rs)  (D) केंद्र सरकार का मासिक योगदान Central Govt’s monthly contribution (Rs)कुल मासिक वेतन (C+D)
18          6055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
20          6061.0061.00122.00
21    6064.0064.00128.00
22    6068.0068.00136.00
23          6072.0072.00144.00
24          6076.0076.00152.00
25          6080.0080.00160.00
26          6085.0085.00170.00
27          6090.0090.00180.00
28          6095.0095.00190.00
29          60100.00100.00200.00
30          60105.00105.00210.00
31          60110.00110.00220.00
32          60120.00120.00240.00
33          60130.00130.00260.00
34          60140.00140.00280.00
35          60150.00150.00300.00
36          60160.00160.00320.00
37          60170.00170.00340.00
38          60180.00180.00360.00
39    60190.00190.00380.00
40          60200.00200.00  400.00

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की पात्रता : Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Eligibility Criteria

  • यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • किसान के पास संबंधित राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड के मुताबिक 2 हेक्टेयर तक या इससे कम खेती योग्य भूमि हो।
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • खेत की खसरा खतौनी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की पासबुक

पीएम मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे : Pradhan Mantri Maan Dhan Yojana Online Apply

pradhan mantri kisan mandhan yojana में online apply करने के लिए पात्र आवेदक online apply या फिर registration करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को विभिन्न प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

  • योजना में आवेदन करने की इक्षा रखने वाले व्यक्ति जन सेवा केंद्र (CSC) का दौरा करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए अपने समस्त दस्तावेजों को साथ लेकर जाए। जैसे- आधार कार्ड, IFSC कोड, बचत बैंक खाता संख्या आदि।
  • अपने दस्तावेजों को VLE को देकर एक निश्चित राशि का भुगतान भी करना होगा।
  • इसके बाद VLE आधार कार्ड संख्या को आपके आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे और आपकी आयु की गणना करने के उपरांत आपको मासिक भुगतान की राशि का विवरण बताएँगे।
  • इसके बाद नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जायेगा। जोकि आवेदक द्वारा हस्ताक्षरित किया जाएगा।
  • अंत में VLE इसे स्कैन करने के बाद अपलोड प्रक्रिया आरम्भ कर देंगे और किसान पेंशन खाता संख्या उपलब्ध कराने के बाद किसान कार्ड मुद्रित किया जाएगा।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme