One Nation One Rashan Card In Hindi । वन नेशन वन कार्ड योजना 2022 । एक देश एक राशन कार्ड योजना । ओने नेशन ओने राशन कार्ड योजना रजिस्ट्रेशन । one nation one ration card apply online portal in hindi। राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है। One Nation One Ration Card Kaise Banaye Ya Banega। Ek rashtra Ek Ration card Online Apply ।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत देश के 12 राज्यों में 1 जनवरी 2020 से कर दी गई हैं। लेकिन 30 जून 2020 से पूरे राष्ट्र में एक देश एक राशन कार्ड स्कीम शुरू करने की घोषणा केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कर दी हैं। ओने नेशन ओने राशन कार्ड योजना के लाभार्थी अब देश के किसी भी राज्य में PDS किराने की दुकानों से राशन ले सकते हैं। इस योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर चावल और गेहूं आदि प्राप्त होंगे। one nation one ration card scheme के लागू होने से अखंड भारत “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड” सूत्र में बंध गया हैं और भ्रष्टाचार पर रोख लगाने की दिशा में अहम भूमिका निभा सकता हैं।
इस लेख के माध्यम से हम राशन कार्ड का पंजीकरण, ऑनलाइन राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची, नए राशन कार्ड के लाभ व फायदे, राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है आदि की जानकारी देने जा रहे हैं, इसलिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
एक देश एक राशन कार्ड क्या हैं : One Nation One Ration Card ?
ओने नेशन ओने राशन कार्ड जिसे हम नए राशन कार्ड के नाम से भी जानते हैं। बता दें कि इस कार्ड पर हमें यह जानकारी प्राप्त होती हैं कि राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है और इसके क्या क्या लाभ हैं। साल 2020 में शुरू की गई मोदी सरकार की तत्काल राशन कार्ड या एक देश एक राशन कार्ड स्कीम उन समस्त देशवासियों के लिए एक बहुमूल्य तोहफा हैं, जो लगातार एक राज्य से दूसरे राज्य में आते जाते हैं। अब वह हरेक राज्य में इस वन नेशन वन राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
One Nation One Rashan Card – Highlight
योजना का नाम | वन नेशन वन राशन कार्ड । One Nation One Rashan Card (ONORC) |
शुभारंभ | रामविलास पासवान |
उदेश्य | एक देश एक राशन कार्ड के सूत्र में पूरे देश को बांधना |
लाभार्थी | अखिल भारतीय राशन कार्ड धारक |
लक्ष्य | मार्च 2021 |
समय सीमा | 30 जून 2030 |
नोडल एजेंसी | भारतीय खाद्य निगम |
पोर्टल | https://nfsa.gov.in/ |
वन नेशन वन राशन कार्ड – One Nation One Rashan Card
भारत सरकार ने देश के नागरिको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक योजना को शुरू किया और इसको नाम दिया “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना” अर्थात एक ऐसा कार्ड जो समूचे भारत वर्ष में लागू होगा। इस कार्ड की सबसे ख़ास बात यह हैं कि किसी भी राज्य का नागरिक किसी अन्य राज्य में इसके समस्त लाभों को प्राप्त कर सकेगा।
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम
इस योजना को शुरू करने के लिए साल 2019 में सभी राज्यों को एक साल का समय दिया गया था। VAN NATION VAN RATION CARD YOJANA में रासन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना और पॉइंट ऑफ सेल से खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के भरण पोषण की समस्या सामने आई और इससे निपटने के लिए 1 नेशन 1 राशन कार्ड योजना की मंजूरी पर केंद्र सरकार ने मोहर लगा दी।
एक देश एक राशन कार्ड योजना का उद्देश्य
- एक राज्य से दूसरे राज्य में पलायन करने वाले लोगो को कम कीमत पर राशन प्राप्त हो जाएगा।
- इस योजना को शुरू करने से फर्जी राशन कार्ड सम्बन्धी भ्रष्टाचार समाप्त किया जा सकता हैं।
- ration card और आधार कार्ड के डिजीटिलाईजेशन पर विशेष जोर दिया हैं।
- इस योजना का सबसे अधिक फायदा प्रवासी मजदूरों को प्राप्त होगा।
- भुखमरी को रोका जा सकेगा।
One Nation One Ration Card योजना के फायदे / लाभ
- प्रवासी मजदूर आसानी से अन्य स्थान पर राशन प्राप्त कर सकता हैं।
- एक मुलख एक राशन कार्ड योजना फर्जी राशन कार्ड की समस्या को समाप्त करने में कारगर साबित होगी। क्योंकि यह आधार कार्ड से लिंक होगा और सभी उपभोक्ताओं का विवरण पॉइंट ऑफ सेल मशीन पर उपलब्ध होगा।
- सभी दुकाने एक दूसरे से लिंक होगी जिससे फर्जी राशन कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
- अमूमन देखा गया हैं कि किसी परिवार का एक व्यक्ति काम करने के लिए अन्य स्थान पर चला जाता हैं। ऐसी स्थित में परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को उसके हिस्से का राशन उसी स्थान पर मिल जाएगा जहां वह निवास कर रहा हैं।
- ओने नेशन ओने राशन कार्ड के फायदों में यदि दुकानदार राशन कार्ड के आबंटन में किसी तरह का मतभेद करता हैं तो उपभोक्ता द्वारा अपनी पसंद का डीलर चुनने का विकल्प होगा।
- बता दें कि one nation one ration card scheme शुरू करने का मकसद यह हैं कि कोई भी व्यक्ति सब्सिडी से वंचित न रहे।
one nation one health id card या pm मोदी हेल्थ आईडी card
राशन कार्ड को पोर्टेबल कराना क्यों जरूरी हैं
यह योजना एक राज्य से दूसरे राज्य व किसी राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में काम करने के लिए अपने राशन कार्ड को सिम कार्ड की तरह पोर्ट कराना होता हैं। इसके अलावा आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से लिंक होना चाहिए। पोर्टेबल के माध्यम से हम सार्वजानिक वितरण प्रणाली की दुकान बदल सकते हैं।
राशन कार्ड नेशनल पोर्टेबलिटी में राज्यों की संख्या
पिछले कुछ समय के दौरान इस योजना का दायरा बढाया गया हैं। शुरूआती समय के दौरान 12 राज्य थे। लेकिन बाद में 5 राज्यों को इसमें जोड़ दिया गया और फिर 3 अन्य राज्यों को जोड़कर इसकी संख्या 20 कर दी हैं।
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के लाभार्थी
बता दें कि 17 राज्यों के 60 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जा रहा हैं। आने वाले समय में 23 राज्यों के 67 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य हैं। जबकि मार्च 2021 तक 100% अर्थात सभी लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया हैं। हालाकि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2020 तक की समयावधि तय की गई थी।
एक देश का एक राशन कार्ड योजना की राह में चुनौतिया
केंद्र सरकार की इस शानदार मुहीम को सफल बनाने के रास्ते में कई अड़चने सामने आने की संभावना हैं, जिनका समाधान निकाले बिना मोदी सरकार की इस मुहीम को सफलता की सीढ़ी चाड़ना आसान नही होगा। आइए जानते हैं ऐसी कुछ मुख्य बातो के बारे में।
- राशन के आबंटन में राजनीति होने की आशंका दिखाई दे रही हैं।
- सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्यों के नियमों में अंतर पाया गया हैं। देखा गया हैं कि कही केंद्र सरकार से भी अधिक मूल्य पर वस्तु दी जाती हैं तो कही वस्तुओं की संख्या अधिक होती हैं।
- यह योजना केवल उन्ही दुकानों पर क्रियान्वित की जा सकती हैं जिनमें पॉइंट ऑफ सेल मशीन (POS) हैं।
- उपभोक्ता के बार बार राज्य या स्थान बदलने से बार-बार डेटा अपडेट करने से तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं।
- एक राज्य का व्यक्ति दूसरे राज्य में इस योजना का लाभ लेगा तो इससे राशन की घटती बढती चुनौती सामने आएगी। ऐसे हालातों में राज्यों के बीच भी मतभेद हो सकते हैं (अर्थात राज्यों की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया गया हैं)।
- सप्लाई चेन मैनेजमेंट में सुधार लाने की चुनौती क्योंकि एक उपभोक्ता एक स्थान पर कितने समय रहेगा और अगली बार वह दुकान पर आएगा या नहीं इस बात ज्ञान का आभाव।
- राशन के आबंटन के लिए point of sell machine का उपयोग किया जाता हैं और ऐसे हालात में इन्टरनेट की कमजोर बुनियादी अवसंरचना सबसे बड़ी चुनौती हैं।
- आधार व बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराने में भी तकनीकी बाधा आ सकती हैं।
One Nation One Rashan Card Scheme राज्यों की सूची
- आंध्र प्रदेश
- महाराष्ट्र
- बिहार
- गुजरात
- दमन एंड दीप (UT)
- गोवा
- कर्नाटक
- हरियाणा
- मध्य प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश
- केरल
- झारखंड
- तेलंगाना
- त्रिपुरा
- पंजाब
- राजस्थान
नया राशन कार्ड / वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए दस्तावेज (DOCUMENT)
- एप्लीकेशन फॉर्म (डीलर, राशन की दुकान, राज्य की साईट या फिर फ़ूड सप्लाई ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं)
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज की फोटो (परिवार की मुखिया कोई महिला ही हो)
- आधार कार्ड
- एड्रेस आईडी (बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल या फिर बोटर आईडी कार्ड)
- बैंक खाता की पासबुक
- जाति प्रमाण पात्र (cast certificate) ओबीसी, एससी, एसटी वालो के लिए (सामान्य वर्ग के लिए नहीं)
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- एक फैमिली फोटो (जिसमे परिवार के सभी सदस्य एक साथ हो)
- मोबाइल नंबर
वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा : One Nation One Ration Card How To Apply Online
एक देश एक राशन कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं हैं। बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर फोन के माध्यम से ही आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंक कर देंगे। इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत उपलब्ध कराएगी और जिससे समस्त देशवासी देश के किसी भी कोने में सस्ती दर पर राशन प्राप्त कर सकेंगे।
या फिर
- सबसे पहले आप फॉर्म को भरे।
- One Nation One Rashan Card orm भरने के बाद इसके साथ अवश्य दस्तवेज संलग्न करे।
- फॉर्म को जमा कर दें राशन डीलर, फ़ूड सप्लाई ऑफिस या राशन की दुकान पर।
- आवेदन करने की इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 7 दिन में आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
- राशन कार्ड आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, शॉप की दुकान, डीलर या फ़ूड सप्लाई ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।
one nation one ration कार्ड ऑनलाइन चेक / डाउनलोड कैसे करे
- ऑनलाइन चेक और डाउनलोड के लिए राशन कार्ड वेबसाइट पर जाए।
- अब एक पेज खुलेगा जहां आप RCMS Report पर क्लिक करे।
- राज्य की डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करे।
- urban (शहरी) या rural (ग्रामीण) जहां से आप आते हैं उस पर क्लिक करे।
- अब आप ब्लाक चुने जिसमे आपका गाँव आता हैं। आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमे गाँव के उन सभी लोगो के नाम आ जाएंगे जिनके आधार कार्ड बन चुके हैं।
- यदि आप कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आईडी पर क्लिक करे आपके सामने कार्ड खुल जाएगा।
- आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या फिर पीडीएफ फाइल में भी सेव कर सकते हैं।
- नया राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप डिटेल या फिर संख्या ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
- बता दें कि ओरिजनल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको फ़ूड सप्लाई ऑफिस, सम्बंधित दुकान या फिर अपने डीलर के पास जाना पड़ेगा।
एक मुलख एक राशन कार्ड पोर्टल : One Nation One Rashan Card Portal
यदि आप एक देश एक राशन कार्ड योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना चाहते हैं, तो One Nation One Rashan Card ortal पर क्लिक करे। यहाँ से आप सीधे ऑफिसियल पोर्टल पर पहुँच जाएंगे और समस्त आधिकारी जानकारी व प्रक्रिया को कर सकते हैं।
वन नेशन वन कार्ड MCQ in hindi
एक राष्ट्र एक कार्ड योजना को किसने लॉन्च किया ?
वन नेशन वन राशन कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड National Common Mobility Card (NCMC) भारत सरकार के आवास और शहरी (Ministry of Housing and Urban Affairs) मामलों के मंत्रालय द्वारा कल्पना की जाने वाली एक अंतर-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है।
एक मुलख एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत कब हुई ?
One Nation One Rashan Card की शुरुआत 4 मार्च 2019 की गई थी।
नीला राशन (ब्लू राशन) कार्ड क्या है ? What Is Blue Ration Card ?
ब्लू राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों के लिए दिया जाता हैं। Neela rashan कार्डधारको को कुछ विशेष सब्सिडी प्रदान की जाती हैं जैसे – केरोसीन, पास गैस / एलपीजी कनेक्शन आदि नहीं हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
NCMC का फुल फॉर्म क्या हैं ? What Is Full Form Of Ncmc ?
NCMC का फुल फॉर्म Incharge National Common Mobility Card (NCMC) हैं।
क्या हम भारत में कहीं भी राशन ले सकते हैं ?
जी हां, अब आप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के माध्यम से भारत के नागरिक देश में किसी भी स्थान पर राशन प्राप्त कर सकते हैं। बशर्ते राशन कार्ड आधार कार्ड से link हो ओर राशन की दुकाने में 100% pos मशीने स्थापित हो।