Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar 2022 : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन

Posted on January 22, 2022January 22, 2022 by Awasyojana

mukhyamantri vridhjan pension yojana payment status & list । mukhyamantri vridhjan pension yojana form pdf download and helpline number । sspmis payment status 2022 । मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार लिस्ट, एप्लीकेशन स्टेटस और आवेदन फॉर्म डाउनलोड । SSPMIS भुगतान की स्थिति check: मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (mukhyamantri vridhjan pension scheme bihar) की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी की अगुवाई 1 अप्रैल 2019 में हुई हैं। वृद्धजन पेंशन योजना राज्य के बुजुर्ग पुरुष और महिला नागरिकों को 60 साल की उम्र पार होने पर पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। राज्य सरकार की इस स्कीम को ओल्ड ऐज पेंशन योजना (Older aged pension scheme) के नाम से भी जाना जाता हैं। यह योजना राज्य के उम्रदराज व्यक्तियों सहायता करने वाले समाज कल्याण विभाग (social welfare department) के अंतर्गत आती हैं।

बता दें कि बिहार सरकार राज्य के बुजुर्गों की देख रेख के लिए कई अहम कदम उठाती आ रही हैं और उसी दिशा में cm vridhjan pension yojana bihar एक अहम पहल हैं। इस लेख में हम वृद्धजन पेंशन स्कीम की पात्रता, आवेदन, दस्तावेज, पंजीयन प्रक्रिया बताने वाले हैं, इस लिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

  • Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana
    • वृद्धजन पेंशन योजना बिहार का उद्देश्य : Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Ka Uddeshya
    • बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ : Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Benefits
    • बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन योजना की पात्रता / दस्तावेज़ : Vridhjan Pension Scheme Document  
    • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार में आवेदन कैसे करे ?
      • बिहार फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana

बिहार राज्य सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों की आर्थिक सहायता व उनकी स्थित को सुधारने के लिए वृद्धजन पेंशन योजना का शुभारम्भ किया हैं। योजना के तहत ऐसे नागरिक जोकि 60 से 79 साल की आयु के बीच में हैं, उन्हें 400 रूपए मासिक पेंशन प्राप्त होगी। जबकि राज्य के वह नागरिक जोकि 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं उन्हें पेंशन राशि के रूप में 500 रूपए प्रतिमाह प्राप्त होंगे।

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार का उद्देश्य : Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Ka Uddeshya

बिहार राज्य सरकार ने ऐसे लोगो के दर्द को महसूस किया जोकि 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं और जिनके पास अपनी जीविका चलाने के लिए पर्याप्त साधन भी नहीं हैं। ऐसी स्थित में उत्पन्न होने वाली समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की हैं। vridhjan pension scheme के माध्यम से राज्य की बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही हैं।

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ : Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Benefits

  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी पुरुष व महिलाओं को मिलेगा जोकि 60 वर्ष की आयु को पार कर चुके हैं।
  • 60 से 79 साल की आयु के नागरिकों 400 रूपए की मासिक पेंशन प्राप्त होगी।
  • 80 साल की आयु पार कर चुके नागरिकों को 500 रूपए की monthly pension मिलेगी।
  • सहायता पेंशन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में पहुँच जाएगी।
  • यह पेंशन राशि 60 साल की आयु के बाद आजीवन मिलेगी।

बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन योजना की पात्रता / दस्तावेज़ : Vridhjan Pension Scheme Document  

  • आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी हो
  • आयु सीमा 60 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खातें की संपूर्ण जानकारी
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार में आवेदन कैसे करे ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर विजिट करना होगा।
  • Department Of Social Welfare Government of Bihar के अधिकारिक पोर्टल के home page पर Mukhyamantri Vridhjan Pension Registration ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आप आधार कार्ड नंबर से सत्यापित करें।
  • फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • जैसे आधार अनुसार जिले का चयन, मतदाता संख्या, नाम मतदाता के अनुसार, ब्लॉक योजना, आधार के अनुसार नाम और जन्म तिथि आदि भरना होता हैं।
  • नीचे दिखाई दें रहे वेलिडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आधार सत्यापित होता हैं आपको PROCEED विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने new page open होगा जिसमे Mukhyamantri Vridhjan Pension Registration Form दिखाई देगा।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी नाम, पता, विवरण, बैंक डिटेल आदि भरनी होगी।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर पंजीयन संपन्न करें।

बिहार फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme