Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना

Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana 2022 – मुख्यमंत्री श्रमिक योजना Job Card Download, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Posted on May 21, 2022May 21, 2022 by Awasyojana

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना झारखण्ड की जानकारी । श्रमिक रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन । जॉब कार्ड आवेदन, डाउनलोड, काम की मांग, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana Online Apply । Shramik Rojgar Yojana Jharkhand 2021 in Hindi । CM Shramik Yojana ।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की शुरुआत झारखण्ड (Mukhyamantri Shramik Yojana) सरकार ने सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आरम्भ की हैं। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त के पावन अवसर पर की हैं। Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana शहर के बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार प्रदान करेगी। योजना की सबसे खास बात यह हैं कि Jh Shramik Sarkari Yojana के माध्यम से यदि 15 दिन के अन्दर श्रमिकों को रोजगार प्राप्त नहीं होता हैं तो उन्हें रोजगार भत्ता प्रदान किया जाएगा। आइए जान लेते हैं Jharkhand Cm Ki Nayi Yojna Mukhyamantri Shramik Yojana के रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता और फायदे के बारे में।

Table of Contents

  • झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का उद्देश्य
  • मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में कितने दिन का रोजगार मिलेगा
  • सी एम श्रमिक योजना का संचालन कैसे होगा
  • Jharkhand Chief Minister Shramik Yojana में 15 दिन में काम न मिले तो
  • MSY में मिलने वाली सुविधा
  • (एमएसबॉय) मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 2021 में क्या कार्य होंगे
  • शहरी क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा Cm rojgar Yojana Jharkhand का फायदा / लाभ
  • झारखण्ड श्रमिक योजना में रजिस्ट्रेशन (आवेदन) की पात्रता
  • Mukhymantri Shramik Yojana Online Registration
  • Jharkhand Mukhymantri Shramik Yojana Online Apply कैसे करे
  • MSY Job Card Download करने की प्रक्रिया
  • काम की मांग कैसे करे / Demand Work
  • झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में शिकायत (Grievance) कैसे करे
  • Mukhyamantri Shramik Yojana का टोल-फ्री योजना

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने के पीछे Jharkhand Cm हेमंत सोरेन का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना हैं।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में कितने दिन का रोजगार मिलेगा

बता दें कि Jharkhand mukhymantri Shramik Sarkari Yojana 2021 के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के श्रमिकों को साल में 100 दिन का काम दिया जाएगा।

सी एम श्रमिक योजना का संचालन कैसे होगा

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का संचालन नगर विकास और आवास विभाग और राज्य शहरी आजीविका मिशन को चलाया जाएगा। नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति स्कीम को लागू करने के लिए की जाएगी।

Jharkhand Chief Minister Shramik Yojana में 15 दिन में काम न मिले तो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा के अनुसार यदि आवेदन करने के 15 दिन के भीतर भी श्रमिकों को रोजगार प्राप्त नहीं होता हैं, तो ऐसे श्रमिकों के लिए बेरोजगारी भत्ता (berojgari bhatta) देने का प्रावधान हैं।

jharkhand cm shramik yojana

MSY में मिलने वाली सुविधा

योजना के द्वारा काम काज शुरू करने वाले मजदूरों की समस्त आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए फर्स्ट एड बॉक्स, पीने का पानी और महिलाओं के लिए छोटे बच्चों को रखने के लिए सुविधा आदि शामिल हैं।

(एमएसबॉय) मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 2021 में क्या कार्य होंगे

covid-19 के कारण झारखण्ड राज्य के मजदूर बड़ी संख्या में अपने राज्य वापिस लोट आये है और अब उनको कामकाज मुहैया करबाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की शुरुआत कर दी हैं जिसमे निम्नलिखित कार्यों को करवाया जाएगा।

  • सड़क
  • नहर
  • तालाब
  • कुएं
  • भवन
  • पार्क
  • रोपण

शहरी क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा Cm rojgar Yojana Jharkhand का फायदा / लाभ

कोरोना काल में रोजगार की कमी के चलते सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में काफी हद तक इस समस्या को कम करने में सफलता हासिल की हैं। अब इसी प्रयास को शहरी क्षेत्र में करने से शहरी बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस योजना के शुरुआत के परिणाम स्वरुप शहरी क्षेत्र की 31% आबादी जोकि गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे जीवन यापन कर रही उन्हें रोजगार प्राप्त होगा। झारखण्ड सीएम हेमंत सोरेन के अनुसार लगभग 5 लाख से भी अधिक व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

झारखण्ड श्रमिक योजना में रजिस्ट्रेशन (आवेदन) की पात्रता

  • आवेदक 1 अप्रैल 2015 से झारखण्ड राज्य का शहरी स्थानीय निकाय में निवासी हो।
  • बैंक खाता नंबर
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक को शपथ पत्र देना होगा कि वह व्यक्ति मनरेगा का लाभार्थी नहीं है।
  • योजना के समस्त नियमों और प्रावधानों का पालन करना होगा।
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

यह भी पढ़िए : (प्रधानमंत्री आवास योजना)

Mukhymantri Shramik Yojana Online Registration

योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Jharkhand Mukhymantri Shramik Yojana Official Website पर जाना होगा। महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना पोर्टल पर लॉग इन करे और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे। इसके बाद आप स्वयं, निकाय कार्यालय के एनयूएलएम कोषांग, सामुदायिक संसाधन कर्मचारी या प्रज्ञा केंद्र से अपना जॉब कार्ड हासिल करना होगा। इसके अलावा आप जॉब कार्ड (Shramik panjiyan card) के लिए संबंधित वार्ड कैंप कार्यालय पर भी पंजीयन करा सकते हैं।

Jharkhand Mukhymantri Shramik Yojana Online Apply कैसे करे

  • ऑफिसियल वेबसाइट http://msy.jharkhand.gov.in/ पर जाए।
  • होम पेज पर दिख रहे apply for job card पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछी गई जानकारी को अच्छे से भर दीजिए।
  • जब आप पंजीयन कर लेंगे तो आपको एक रिफरेन्स नंबर प्राप्त होगा जिसे भविष्य में सुविधा के लिए नोट करके सुरक्षित रख ले।

MSY Job Card Download करने की प्रक्रिया

Mukhyamantri SHRAMIK Yojana Card Download

  • झारखण्ड सरकार की इस योजना में आवेदन करने के बाद आप MSY Job Card Download कर सकते हैं।
  • msy की आधिकारिक साईट पर जाने के बाद आप होम पेज पर application सेक्शन पर जाए और download job card पर क्लिक करे।
  • जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आप इसमें application ref number और आधार कार्ड नंबर डालने के बाद केप्चा में दिए गए अंको को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।

काम की मांग कैसे करे / Demand Work

jharkhand mukhymantri shramik yojana

  • होम पेज पर application सेक्शन पर जाए demand employment पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आप जॉब कार्ड नंबर, आधार नंबर और कार्य के दिन (demand days) भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में शिकायत (Grievance) कैसे करे

MSY 2020

  • यदि आप मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में किसी तरह की शिकायत करना चाहते हैं तो होम पेज पर जाए।
  • अब यह शिकायत (Grievance) ऑप्शन पर क्लिक करे, आपके सामने कुछ इस तरह का विवरण प्राप्त होगा।
  • अपना job card number, आधार नंबर डाले।
  • शिकायत के प्रकार में 1 या 2 का विकल्प उपलब्ध हैं, इसका चुनाव करे।
  • अब शिकायत का विवरण भरे और सबमिट कर दें।

Mukhyamantri Shramik Yojana का टोल-फ्री योजना

योजना की घोषणा होने के बाद नगर विकास विभाग ने mukhymantri Shramik Scheme के लिए toll free नंबर 18001202929 भी जारी कर दिया हैं। साथ ही किसी तरह की आवश्यकता या संपर्क के लिए।

Phone Email Helpline

Email – director.ma.goj@gmail.com Phone Number (helpline) – 0651-2401955

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme