MP Samvida Shikshak Varg 2 Previous Papers Pdf Download & MP PEB HSTET Old Model Sample Question Paper, एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 2 पुराने पेपर :
MP Samvida Shikshak Varg 2 Previous Papers : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल (एमपी पीईबी) द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जानी हैं। MP HSTET Exam 2023 के लिए रूल बुक भी जारी कर दी गई हैं। एमपी एचएस टीईटी परीक्षा पेपर 1 मार्च 2023 से प्रारंभ हो जाएंगे। यदि आप भी एमपी वर्ग 2 परीक्षा का इन्तेजार कर रहे है तो यह आपके लिए खुशखबरी हैं। इस पेज से आप एमपी वर्ग 2 प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। Madhya Pradesh HS TET Old Question Paper की तलास कर रहे उम्मीदवार बिल्कुल सही पेज पर आ गए हैं, इस पेज पर हमने पिछले कुछ वर्षो के पुराने क्वेश्चन पेपर प्रदान करें।
यदि आप एमपी संविदा शिक्षक वर्ग-II के पेपर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 2 प्रीवियस क्वेश्चन पेपर – 2023
संगठन | मध्य प्रदेश प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल (MPPEB) |
पद का नाम | संविदा शिक्षक वर्ग-2 (टीचर) |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन |
केटेगरी | प्रीवियस पेपर |
पदों की संख्या | update soon |
परीक्षा दिनांक | 01 मार्च 2023 से प्रारंभ |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि | 12/01/2023 |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि | 27/01/2023 |
नौकरी का स्थान | मध्य प्रदेश राज्य |
आधिकारिक वेबसाइट | peb.mp.gov.in |
MP PEB Samvida Shikshak Old Paper PDF Download
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी किए गए रूल-बुक के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12 जनवरी 2023 से भरना आरम्भ हो जाएगा जोकि 27 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे। एमपी पीईबी वर्ग 2 की परीक्षा दो भाग खंड-अ और खंड-ब में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को पास करने के लिए एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 2 के ओल्ड पेपर हल करना अति-आवश्यक हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमपी पीईबी एचएस टीईटी ओल्ड पेपर हल करने से आप परीक्षा प्रारूप और क्वेश्चन पेपर का लेवल जान सकेंगे। HS TET Paper-I में क्वालीफाई करना अनिवार्य हैं।
MP HSTET Previous Question Papers
The eligibility test for higher secondary education is to be conducted by the Madhya Pradesh Professional Examination Board Bhopal (MP PEB) Rule book for MP HSTET Exam 2023 has also been issued. MP HS TET Exam Paper will start from 1st March 2023. If you are also waiting for the MP class 2 exam then this is good news for you. From this page, you can download the MP Class 2 Previous Year Question Papers PDF.
Candidates who are searching for MP Samvida Shikshak Varg 2 Previous Papers have come to the right page, on this page we have provided the old question paper of the last few years.
एमपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट मॉडल क्वेश्चन पेपर
एमपी टीचर पात्रता परीक्षा के लिए 150 अंको का प्रश्न पत्र पूछा जाएगा जोकि 150 मिनिट में हल करना होगा। प्रत्येक प्रशन के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया हैं और नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी जोकि 4 गलत प्रशनों पर 1 अंक के रूप में होगी। प्रशन पत्र बहु-विकल्पीय होगा। बता दें कि पेपर दो खंडो में होगा और खंड-अ सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। पहले पेपर में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक एवं आंकिक योग्यत, सामान्य ज्ञान व समसायिक घटना क्रम और शिक्षा शास्त्र से प्रशन पूछे जाएंगे। कुल 30 प्रशन 30 अंको के लिए होंगे।

आप यहाँ से एमपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट मॉडल क्वेश्चन पेपर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि खंड-ब में 120 प्रशन पूछे जाएंगे जोकि 120 अंको के होगे। यह प्रशन नीचे तालिका में दिए गए 16 विषयों में से उस विषय से पूछे जाएंगे जोकि स्नातकोत्तर परीक्षा का होगा।
