Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
mp ration card form apply

मध्य प्रदेश बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन : MP Ration Card Online Apply 2022 & BPL Samagra ID Card

Posted on May 11, 2022May 11, 2022 by Awasyojana

मध्य प्रदेश एमपी बीपीएल राशन कार्ड समग्र आईडी ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण डाउनलोड कैसे । MP Ration Card APL BPL AAY Samagra ID Online Form List 2022 Apply Helpline Number bpl.samagra.gov.in new।

एमपी राशन कार्ड 2022 प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। मध्य प्रदेश राज्य के तमाम नागरिक जो अपना नया राशन कार्ड बनबाना चाहते हैं या फिर पहले से ही बने अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने की चाह रखते हैं। बता दें कि वह नागरिक एमपी खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को सरकार ने BPL card के माध्यम से चिन्हित किया हैं और उनके लिए कुछ विशेष सुविधाएँ मुहैया कराई जाती हैं।

Table of Contents

  • BPL राशन कार्ड क्या हैं
    • मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन करने का उद्देश्य
    • एमपी बीपीएल / एपीएल राशन कार्ड
      • एक देश एक राशन कार्ड
    • मध्य प्रदेश राशन कार्ड के प्रकार
      • एपीएल राशन कार्ड :
      • बीपीएल राशन कार्ड :
      • अन्त्योदय राशन कार्ड :
    • मप राशन कार्ड के लाभ : MP Ration Card Ke Fayde
    • मध्य प्रदेश राशन कार्ड 2021 फॉर्म । MP Ration Card Form
    • madhya pradesh ration कार्ड आवश्यक दस्तावेज़ (डॉक्यूमेंट)
    • एमपी राशन कार्ड के लिए पात्रता : Mp Ration Card Eligibility
    • मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे : MP Ration Card Form 2020 Online Apply

BPL राशन कार्ड क्या हैं

यदि आप bpl ration card के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो के लिए सभी राज्य सरकार एक राशन कार्ड बनबाती हैं। इस कार्ड की सहायता से सस्ती दर पर राशन प्राप्त किया जा सकता हैं। यह कार्ड सामान्य कार्ड से भिन्न होता हैं और इसे बीपीएल राशन कार्ड कहा जाता हैं।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन करने का उद्देश्य

राशन कार्ड ऑनलाइन बनबाने के पीछे राज्य सरकार का सबसे प्रमुख उद्देश्य राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा पहुँचाना था। इसके साथ ही राशन कार्ड बनबाने के लिए सरकारी दफ्तरों के बाहर लगने वाली भीड़ को भी कम किया गया हैं। बता दें कि राशन कार्ड बनबाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगालगा कर लोग परेशान हो जाते थे। इन्ही तमाम समस्यायों से निजाद पाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने mp ration card online apply 2022 शुरू कर दी हैं।

एमपी बीपीएल / एपीएल राशन कार्ड

मध्य प्रदेश राशन कार्ड को तीन भागो में विभक्त किया गया हैं, एपीएल / बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड आदि। राशन कार्ड नागरिक की पारिवारिक आय के अनुसार प्रदान किए जाते हैं। ऐसे नागरिक जो गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं उन्हें बीपीएल राशन कार्ड। सामान्य वर्ग की श्रेणी में आने वाले नागरिकों को APL RATION CARD और अन्त्योदय राशन कार्ड। बता दें कि इन कार्डों की सहायता से सरकारी योजनाओं का फायदा आसानी से लिया जा सकता हैं।

एक देश एक राशन कार्ड

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के प्रकार

एपीएल राशन कार्ड :

APL RATION CARD राज्य के ऐसे तमाम नागरिको के लिए होता हैं जोकि गरीबी रेखा से ऊपर आता हैं। यदि आप भी गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं तो एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएल राशन कार्ड :

BPL RATION CARD के लिए ऐसे वह सभी लोग आवेदन कर सकते हैं जोकि गरीबी रेखा या इससे नीचे जीवन यापन करते हैं।

अन्त्योदय राशन कार्ड :

AAY RATION CARD के लिए आवेदन करने वालों में वह सभी लोग शामिल होते हैं जोकि गरीबी रेखा से भी नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे लोगो के पास अपनी आय का कोई साधन नहीं होता हैं वह रोज कमाते हैं और रोज खाते है।

मप राशन कार्ड के लाभ : MP Ration Card Ke Fayde

  • राशन कार्ड का उपयोग पेंशन पेंशन के लिए आवेदन करते वक्त कर सकते हैं।
  • राशन की दुकानों से सस्ती दर पर खाद्य पदार्थ लेने भी इसका उपयोग किया जा सकता हैं।
  • स्कूल में एडमिशन करवाते समय भी राशन कार्ड का उपयोग किया जा सकता हैं।
  • मूल्य निवासी प्रमाण पत्र बनबाने हेतु।
  • यदि आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो भी ration card का लाभ मिलता हैं।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड 2021 फॉर्म । MP Ration Card Form

राशन कार्ड कितनी जरूरी हैं और इसके महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि आप इसकी सहायता से किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा स्कूल में दाखिले के वक्त व मूल्य निवासी प्रमाण पत्र बनबाते समय इसकी आवश्यकता सबसे अधिक होती हैं। MP Ration Card Form download करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

madhya pradesh ration कार्ड आवश्यक दस्तावेज़ (डॉक्यूमेंट)

  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • पत्र व्यवहार के लिए पता
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी हो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी कार्ड)

एमपी राशन कार्ड के लिए पात्रता : Mp Ration Card Eligibility

  • आवेदन करने वाला नागरिक गरीबी रेखा से नीचे आना चाहिए।
  • एमपी राशन कार्ड के लिए पारिवारिक सालाना आया 10,000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • हाल ही में शादी हुई हैं तो भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता हैं।
  • आवेदक एमपी का मूल्य निवासी होना चाहिए।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे : MP Ration Card Form 2020 Online Apply

  • नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करे की आपके पास समग्र आईडी है या नहीं। क्योंकि MP ration card के लिए online apply करने के लिए SAMAGRA ID की आवश्यकता होती हैं।
  • राशन कार्ड बनाने (Apply New Ration Card in MP) के लिए सबसे पहले samagra portal पर विजिट करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुच कर समग्र आईडी बनाए और अपने परिवार के छोटे बड़े सभी सदस्यों को जोड़े।
  • इसके बाद ration card बनाने के लिए आप बीपीएल परिवार पंजीकरण एवम प्रबंधन प्रणाली (BPL Families Registration & Management System) की साईट पर विजिट करे।
  • link पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इस पेज पर समग्र आईडी और कैप्चा भरने के बाद GO ऑप्शन पर क्लिक करे दें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिला का नाम, निकाय क्षेत्र, गांव व मोहल्ला आदि भरना होगा। नीचे एक विकल्प दिखाई देगा जिसमे “क्या आप बीपीएल के लिए आवेदन करना चाहते है”।
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी भर दें और आवेदन करे की बटन पर क्लिक कर अपना पंजीकरण संपन करे।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme