Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu

एमपी पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 – MP Police Constable Recruitment 2023 Notification, Age Limit, Salary, Selection Process

Posted on January 4, 2023January 4, 2023 by Awasyojana

Short Briefs: MP Police Constable Recruitment 2023 & Notification Age Limit, Salary, Selection Process, Pay Scale । मध्य प्रदेश (एमपी) पुलिस रिक्रूटमेंट वैकेंसी 2023 । MP Police Constable Bharti Notification In Hindi । MP Police Constable Rule Book Pdf Download:

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) समय समय पर एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित कराता हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एक बार फिर से जारी की जाने वाली हैं, इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा की गई हैं। लेकिन इस बार कांस्टेबल भर्ती में कुछ अहम बदलाब किए जा रहे हैं और इन्ही बदलावों के साथ ही यह एमपी पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन रूल बुक (MP Police Constable Rule Book) जारी की जाएगी।

ऐसे उम्मीदवार जो पिछली MP Police Constable Bharti में चयन होने से चूक गए थे उनके पास Mp Police Constable Recruitment 2023 में उनके पास निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी (जॉब) पाने का एक सुनहरा मौका हैं। बता दें कि पुलिस विभाग एमपी पुलिस आरक्षक जीडी, रेडियो व अन्य पदों पर जल्द ही नियुक्ति के लिए आवेदन मांग सकता हैं।

Table of Contents

  • MP Police Constable Recruitment 2023 – Overview
    • एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन – MP Police Constable Bharti Notification
  • एमपी पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट : MP Police Constable Recruitment
    • मध्य प्रदेश कांस्टेबल नोटिफिकेशन जारी
      • एमपी पुलिस कांस्टेबल प्रीवियस ईयर पेपर
    • एमपी पुलिस आरक्षक वैकेंसी : MP Police Constable Post Details
    • एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी – MP Police Constable Salary
    • मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पात्रता मानदंड : Madhya Pradesh Police Constable Eligibility Criteria
    • एमपी पुलिस वैकेंसी के लिए डॉक्यूमेंट
    • MP पुलिस के लिए शारीरिक दक्षता : Mp Police Constable Height
    • Mp Police Physical Test (पीईटी)
      • आरक्षक जी.डी. के उम्मीदवारों के लिए
      • आरक्षक रेडियों के उम्मीदवारों के लिए
    • आवेदन फार्म शुल्क (fee) : MP POLICE APPLICATION FEE
    • एमपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा : MP Police Constable Age Limit
      • एमपी पुलिस कांस्टेबल प्रीवियस ईयर पेपर
    • Mp Police Constable Vacancy Details
    • एमपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2020 डिटेल
  • Important Link About M.P. Police Constable
      • MP POLICE CONSTABLE SYLLABUS

MP Police Constable Recruitment 2023 – Overview

संस्थामध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)
विभागमध्य प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट
पोस्ट का नाम पुलिस कांस्टेबल
परीक्षा दिनांक–
आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक–
आवेदन करने की अंतिम दिनांक–
ऑनलाइन आवेदन में संसोधन की प्रारंभिक तिथि–
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि–
PET / PST की तारीख–
एडमिट कार्ड जारी करने की दिनांक–
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.peb.mp.gov.in/

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन – MP Police Constable Bharti Notification

MP Police Constable Vacancy 2023 के माध्यम से सरकारी नौकरी प्राप्त करने का एक ओर सुनहरा मौका अभ्यार्थियों को मिलने जा रहा हैं, जल्द ही MP Police Constable Recruitment के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। विज्ञप्ति जारी होने के बाद अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करके आप इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं और चयनित होकर पुलिस की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पूरी जानकारी जैसे – आवेदन की तिथि, ऑनलाइन प्रक्रिया, एग्जाम डेट और परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी देने जा रहे हैं, इसलिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

एमपी पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट : MP Police Constable Recruitment

एमपी पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट में इस बार कुछ बदलाब किया जाना तय हो गया हैं और इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जी ने स्वयं की हैं। नई एमपी पुलिस भर्ती के परीक्षा पैटर्न और शारीरिक मापदंडो में बदलाव किया जाना हैं, अब 50-50 प्रतिशत के दोनों इवेंट रहेंगे। अर्थात अब आधे अंक लिखत परीक्षा में अर्जित करने होंगे तो वही आधे अंको के लिए शारीरिक मापदंडों से होकर गुजरना होगा।

लेकिन पहले फिजिकल लिया जाएगा या फिर लिखित परीक्षा इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं हैं और लिखित परीक्षा के अंको में कटौती होगी या फिर पहले जैसा ही पेपर आयोजित किया जाएगा अभी इस बारे में जानकारी आने शेष हैं। यदि आप MP Govt Job प्राप्त करना चाहते हैं तो इस जी जान से मेहनत करने में लग जाए क्योंकि वैकेंसी आना लगभग तय हैं।

मध्य प्रदेश कांस्टेबल नोटिफिकेशन जारी

जैसा कि आप जानते हैं कि एमपी पुलिस भर्ती की rule book आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि और अंतिम तिथि के बारे में ऑफिसियल नोटिफिकेशन में साफ़ हो पायेगा की फॉर्म कब से भरना शुरू होंगे और इसके लिए आपको अभी इन्तेजार करना होगा। फॉर्म में संसोधन करने की प्रारंभिक और अंतिम तिथि भी नोटिफिकेशन जारी करने के बाद ही सामने आएगी।

एमपी पुलिस कांस्टेबल प्रीवियस ईयर पेपर

एमपी पुलिस आरक्षक वैकेंसी : MP Police Constable Post Details

पद का नामपदों की कुल संख्या
कांस्टेबल–
ड्राइवर–
ट्रेडमैन–
नाई–
कुक–
जल वाहक–
वाटरमैन–
मेसन–
मोची–
बुगलर–
रेडियो–
स्वीपर–

एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी – MP Police Constable Salary

MP Police Constable Salary मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी पोलिस भर्ती में चुने गए सिपाहियों के लिए 5200–20200 + 1900 ग्रेड पे सहित अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं। एमपी पुलिस कांस्टेबल (mp police monthly salary) की सैलरी या वेतन कितना होता हैं, यह जानने की जिज्ञासा अधिकांश आवेदकों के मन में रहती हैं।

आरक्षक (जी.डी.)19500-62000
आरक्षक (रेडयो)19500-62000

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पात्रता मानदंड : Madhya Pradesh Police Constable Eligibility Criteria

सिपाही (General)18-33 वर्ष10वी / 12वी उत्तीर्ण

एमपी पुलिस वैकेंसी के लिए डॉक्यूमेंट

  • शिक्षा प्रमाण पत्र (अंक सूची)
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज

MP पुलिस के लिए शारीरिक दक्षता : Mp Police Constable Height

लिंगऊंचाईसीना
पुरुष168 सेमी81 / 86
महिला153 सेमी 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार शारीरिक दक्षता की जानकारी दी गई हैं, आप इस जानकारी के मुताबिक अपने फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं।

Mp Police Physical Test (पीईटी)

टेस्टmalefemale
800 मीटर दौड़2 मिनट 50 सेकंड4 मिनट 10 सेकंड
गोला7 किलोग्राम (19 फीट)4 किलोग्राम (15 फीट)
लंबी कूद15 फीट13 फीट

आरक्षक जी.डी. के उम्मीदवारों के लिए

आरक्षक रेडियों के उम्मीदवारों के लिए

आवेदन फार्म शुल्क (fee) : MP POLICE APPLICATION FEE

कैटेगरीAPPLICATION FEE
सामान्य (General)– 500 रूपए
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)– 250 रूपए
अनु. जाति / अनु. जनजाति (ST/SC)– 250 रूपए

एमपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा : MP Police Constable Age Limit

एमपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2020/21 के लिए आयु सीमा 01/08/2020 को 18 वर्ष कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार अलग अलग वर्ग को अलग अलग दी जाएगी। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी (OBC), एससी (SC), एसटी (ST) आदि वर्ग को आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। बता दें कि आयु सीमा (Age Limit For Mp Police Constable Recruitment) की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। age relaxation के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देखे।

एमपी पुलिस कांस्टेबल प्रीवियस ईयर पेपर

Mp Police Constable Vacancy Details

CategoryUROBCSCSTEWSTotal
Open4724722803491751748
Ex Serv (10%)104104627839387
HG (15%)1571579211658580
Female (33%)3103101832291151147
Total104310436177723873862

एमपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2020 डिटेल

CategoryUROBCSCSTEWSTotal
Open161609110658
Ex-Serv (10%)040402030114
HG(15%)050603040221
Female (33%)121207090545
Total3838212714138

Important Link About M.P. Police Constable

notification 2020Check Here
Rule BookClick Here
Official websiteClick Here
Mp constable old paperDownload
Revised RuleBook 1Click Here
Revised RuleBook 2Click Here
Press ReleaseClick Here

MP POLICE CONSTABLE SYLLABUS

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme