Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
एमपी भूलेख

एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल 2022 : MP Bhulekh Khasra Khatauni Naksha In Hindi (MP Land Records)

Posted on June 27, 2022June 27, 2022 by Awasyojana

भू नक्शा मध्यप्रदेश । खसरा खतौनी नाम अनुसार MP 2019, 2020, 2021 । खसरा नम्बर चुनिये  । खसरा खतौनी क्या है । जमीन का रकबा । जमीन का नक्शा । MP Bhulekh Online map in hindi । mp bhunaksha । mp bhulekh naksha । mp bhulekh land record 2022 । mp bhulekh khasra । एमपी खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन चेक । Mpbhuabhilekh nic Bhu Naksha ।

Mp Bhulekh In Hindi : मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी का विवरण सरकार के राजस्व विभाग ने ऑनलाइन मूड पर कर दिया हैं। अब जमीन का रकबा, खसरा, खतौनी, नक्शा भू-अभिलेख, भूलेख जमीन आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ कम्प्युट्रीकृत प्रणाली का सहारा लेना पड़ेगा। अपनी भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकती हैं और इसी को MP Bhulekh कहा जाता हैं। यदि आपके पास स्वयं की जमीन हैं तो आप MP Bhulekh Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन का लिखित विवरण देख सकते हैं। इंटरनेट पर कैसे देख सकेंगे खसरा नकल व खेत का नक्शा इसकी जानकारी हम अपनी इस पोस्ट में देने जा रहे हैं।

यदि आप आप मध्य प्रदेश भूलेख से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े, इस पोस्ट में आपको अपनी समस्याओं का समाधान और mp bhulekh के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

Table of Contents

  • मध्य प्रदेश भूलेख, MP भूलेख, भू नक्शा (Land Records mp) : mpbhulekh.gov.in
    • मध्य प्रदेश भूलेख क्या हैं : MP Bhulekh
    • मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा ऑनलाइन करने का उद्देश्य
    • एमपी भू नक्शा 2020 के लाभ
    • Mp Bhulekh नक्शा खसरा खतौनी अभिलेख की जानकारी
    • मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
    • मध्य प्रदेश किश्तबंदी नक्शा देखने की प्रक्रिया
    • MP Bhulekh वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) की प्रक्रिया
    • भू अभिलेख प्रतिलिपि कैसे देखे
    • भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड (copy of land record download) प्रक्रिया
    • Mp bhulekh Public User Registration कैसे करे
    • MP Bhulekh राजस्व भुगतान (collections payment) की प्रक्रिया
    • यूपी भू लेख
    • मध्य प्रदेश भूलेख व्यपवर्तन सूचना (diversion intimation) की प्रक्रिया
    • खसरा / B1 / नक्शा कैसे देखे
    • भू-नक्शा (Bhu-Naksha) कैसे देखे
    • गाँव की सूची (Village list) देखने की प्रक्रिया क्या हैं 
    • एमपी भूलेख आवेदन पत्र (mp bhulekh copy application form download) डाउनलोड कैसे करे
    • खसरा / B1 / नक्शा प्रतिलिपि (Khasra / B1 / Map Copy) की प्रोसेस
    • डाटा परिमार्जन रिपोर्ट (Data Cleaning Report) कैसे देखे

मध्य प्रदेश भूलेख, MP भूलेख, भू नक्शा (Land Records mp) : mpbhulekh.gov.in

भूलेख मध्यप्रदेश 2022, खसरा नाम अनुसार या जमीन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना पहले कितना जटिल कार्य हुआ करता था। जिसमे सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा लगाकर पैरों की चप्पले छन जाती थी, लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से आप किसी CSC सेंटर या आधिकारी वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाकर अपनी जमीन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि राज्य में विभिन्न जगहों पर अलग अलग नाम से जाना जाता हैं जैसे – खसरा खतौनी नाम अनुसार MP में खेत के कागज़ात, भूमि का ब्यौर, खसरा खतौनी, भूमि अभिलेख, खेत का नक्शा, जमीन का रकबा और जमीन का नक्शा इत्यादि।

मध्य प्रदेश भूलेख क्या हैं : MP Bhulekh

एमपी भूलेख या भू नक्शा की सुविधा ऑनलाइन लेने के लिए इसमें पंजीकरण करना होता हैं। बता दें कि जो भी व्यक्ति इसमें पंजीकृत होता हैं वह किश्तबंदी खतौनी (बी-1), खसरा की प्रतिलिपि, बट्बारा आवेदन और डिमांड नोट / नामान्तरण, नक्शा की प्रतिलिपि का आदि सेवा डिजीटलीकरण रूप में प्राप्त कर सकते हैं। सेवा लेने के लिए आपको अपने तहसील में स्थित नजदीकी आई. टी. केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन खसरा देखने या आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप फ्री सेवा विकल्प का चयन करे।

मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा ऑनलाइन करने का उद्देश्य

Mp bhulekh को ऑनलाइन करने के पीछे मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग का उद्देश्य जमीन का नक्शा, जमा बंदी, खसरा खतौनी आदि की जानकारी online करना हैं। जमीन का विवरण प्राप्त करने के लिए लोगो को पटवारी या फिर सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने होते थे, कई बार सरकारी कार्यों में देरी होने की वजह से लोगो को मिलने लाभ से वह वंचित भी रह जाते थे। इन सभी समस्यायों का समाधान करने के लिए सरकार Bhu Naksha MP 2022 को ऑनलाइन कर दिया हैं।

एमपी भू नक्शा 2020 के लाभ

  • भू-नक्शे की जानकारी ऑनलाइन होने से अब लोगो को पटवारी / पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • राज्य के नागरिक घर बैठे ही खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होंगे।
  • अब MP Bhulekh खसरा खतौनी की जानकारी को डाउनलोड भी किया जा सकता हैं।
  • भूमि की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता हैं यह फ्री योजना हैं।
  • इससे समय की बचत और परेशानी भी दूर हो जाएगी।
  • भ्रष्टाचार कम करने में सहायक होने के साथ साथ पैसो की बचत भी होगी।

Mp Bhulekh नक्शा खसरा खतौनी अभिलेख की जानकारी

  • mp भूलेख की जानकारी के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक पोर्टल mpbhulekh.gov.in के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर जाने के बाद भू नक्सा दिखाई देगा उस पर क्लिक करे और यहाँ आने की बाद जिला चुने।
  • जब आप जिले का चुनाव कर लेंगे तो आपको mpbhulekh.gov.in वेबसाइट पर अग्रेषित करने के निर्देश प्राप्त होंगे, जहां आपको क्लिक करने आगे बढ़ना हैं।
  • इसके पश्चात खुले नए पेज पर जिले और तहसील का चुनाव करना हैं। राजस्व निरीक्षक मण्डल या पटवारी हल्का भरने के बाद apni jamin जिस गाँव में हैं उसका नाम चुने।
  • नए पेज पर कैप्चा भरे और चुनिए के विकल्प पर क्लिक करे।
  • बता दें कि इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प खुलकर सामने आयेंगे, जिनमे से किसी एक ऑप्शन का चुनाव आपको करना हैं। खसरा (खाते के अनुसार), खसरा (नंबर के अनुसार), खसरा (नक्शे के अनुसार
  • जैसे ही आप एक विकल्प का चुनाव करेंगे आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर MP Bhulekh खसरा खतौनी भू अभिलेख का विवरण (लिखित जानकारी) दिखाई देगी।

मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • mp bhulekh की official website के होम पेज पर जाए।
  • जैसे ही आप होम पर पहुचेंगे आपके सामने Free Services का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप इस पर क्लिक करे।
  • नए पेज पर जाने के बाद चित्र में दिखाई दे रहे खसरा B1/ नक्शा प्रतिलिपि पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक new पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे जिला, तहसील चुने, पटवारी, हल्का और आपका गांव इत्यादि के बारे में जानकारी भरे।
  • भू-स्वामी या खसरा नंबर डालकर कैप्चा भरे और विवरण देखे ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने Apni jamin का भूलेख खसरा खतौनी आदि का विवरण दिखाई देगा। जिसका प्रिंट आउट भी आप निकल सकते हैं।

मध्य प्रदेश किश्तबंदी नक्शा देखने की प्रक्रिया

  • किश्तबंदी नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करे।
  • होम पेज पर दिए गए विकल्प पर अपना जिला, ब्लाक (तहसील), गाँव और हल्का का चयन करे। साथ ही जमीन व प्लाट नंबर डालकर सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद जैसे ही आप प्लाट या जमीन नंबर डालेंगे आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर जमीन धारक का नाम या खाता, भूमि का क्षेत्रफल, खसरा नंबर, भूमि का प्रकार आदि की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रही जानकारी का प्रिंट आउट निकालकर आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

MP Bhulekh वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) की प्रक्रिया

  • वॉलेट रिचार्ज प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे पब्लिक यूजर विकल्प का चयन करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे कुछ विकल्प दिखाई देंगे। लेकिन आपको वॉलेट रिचार्ज विकल्प की लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पॉप-अप लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप user name, department, password और captcha डाल दें।
  • अंत में submit बटन पर क्लिक कर प्रक्रिया को पूर्ण कर दें।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) की सूचना उपलब्ध हो जाएगी।

भू अभिलेख प्रतिलिपि कैसे देखे

  • एमपी भू अभिलेख प्रतिलिपि देखने के लिए official website के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे पब्लिक यूजर के विकल्प पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
  • अब आप इसमें से भू-लेख प्रतिलिपि (copy of land record) पर क्लिक करे।
  • आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉग इन पेज खुल जाएगा। इसमें यूजर का नाम, डिपार्टमेंट का नाम, पासवर्ड और कैप्चा भरना होता हैं।
  • अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं और सबमिट होते ही भू अभिलेख प्रतिलिपि को देख सकते हैं।

भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड (copy of land record download) प्रक्रिया

  • एमपी भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • HOME PAGE पर दिखाई दे रहे पब्लिक यूजर के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने भू-लेख प्रतिलिपि डाउनलोड (copy of land record download) का विकल्प दिखाई देगा।
  • आप इस विकल्प पर क्लिक करें, आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे यूजर नेम, डिपार्टमेंट का नाम, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
  • इसके बाद आप जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने भू-लेख प्रतिलिपि देख सकते हैं।

Mp bhulekh Public User Registration कैसे करे

  • पब्लिक यूजर पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • इस पेज पर दिख रहे पब्लिक यूजर की link पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Public User Registration Form खुल जाएगा। फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे ईमेल आईडी, नाम, पता, पिता / पति का नाम, राज्य, जिला, मोहल्ला, पिन कोड नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरकर। पंजीकृत या रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करे।

MP Bhulekh राजस्व भुगतान (collections payment) की प्रक्रिया

  • मध्य प्रदेश भूलेख में राजस्व भुगतान प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे पब्लिक यूजर विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे कई विकल्प मौजूद है। लेकिन राजस्व भुगतान विकल्प की लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप इस लिंक  पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पॉप-अप लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आप user name, department, password और captcha भरे।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रक्रिया को पूर्ण कर दें।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर राजस्व भुगतान (collections paymen) की सूचना दिखाई जाएगी।

यूपी भू लेख

मध्य प्रदेश भूलेख व्यपवर्तन सूचना (diversion intimation) की प्रक्रिया

  • एमपी भूलेख व्यपवर्तन सूचना के लिए सबसे पहले आप official website के होम पेज पर जाए और पब्लिक यूजर विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे कई विकल्प दिखाई देंगे। आपको व्यपवर्तन सूचना की लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप इस link पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉप-अप लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आप यूजर का नाम, डिपार्टमेंट का नाम, पासवर्ड और कैप्चा भरे। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर प्रक्रिया को पूर्ण कर दें।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर व्यपवर्तन सूचना (diversion intimation) की सूचना ओपन हो जाएगी।

खसरा / B1 / नक्शा कैसे देखे

  • खसरा / B1 / नक्शा देखने के लिए सबसे पहले mp government के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे “FREE SERVICE” विकल्प का चयन करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको कुछ लिंक दिखाई देगी जिसमे से आप खसरा / B1 / नक्शा (KHASRA / B1 / MAP) लिंक पर क्लिक करे।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिला चुने, तहसील चुने, गाँव के विकल्प का चयन करने करे। इसके बाद भू स्वामी, खसरा संख्या और खाता संख्या में से किसी एक का चयन करने के बाद कैप्चा भरे। विवरण देखे के विकल्प पर क्लिक करे।
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

भू-नक्शा (Bhu-Naksha) कैसे देखे

  • भू-नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे “FREE SERVICE” विकल्प का चयन करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको कुछ लिंक दिखाई देगी जिसमे से आप भू-नक्शा लिंक पर क्लिक करे।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • जिला, तहसील व गाँव के विकल्प का चयन करने करते ही आपके सामने नक्शा (MAP) दिखाई देने लगेगा।

गाँव की सूची (Village list) देखने की प्रक्रिया क्या हैं 

  • mp bhulekh में गाँव की सूची देखने के लिए सबसे पहले official website के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे “FREE SERVICE” के विकल्प का चयन करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर उपस्थित लिंक में से गाँव की सूची की लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे गाँव की सूची रिपोर्ट प्रकार (गाँव की सूची, भू दान बंटित प्रपत्र-1, भू दान बंटित प्रपत्र-2) में से गाँव की सूची चुने।
  • अब आप जिला व तहसील का चयन करे और रिपोर्ट देखे के विकल्प पर क्लिक करे।
  • आपके सामने गाँव की सूची दिखाई देने लगेगी।

एमपी भूलेख आवेदन पत्र (mp bhulekh copy application form download) डाउनलोड कैसे करे

  • mp bhulekh आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले official website के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे “FREE SERVICE” के विकल्प का चयन करे।
  • आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, यहा आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला आवेदन फॉर्म और दूसरा खसरा / बी 1 / मैप नकल नया आवेदन पत्र ।
  • आप दोनों में से किसी को भी download कर सकते हैं।

खसरा / B1 / नक्शा प्रतिलिपि (Khasra / B1 / Map Copy) की प्रोसेस

  • बता दें कि खसरा / B1 / नक्शा प्रतिलिपि के लिए सबसे पहले आपको mp bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे “FREE SERVICE” के विकल्प का चयन करे।
  • आपके सामने कुछ लिंक दिखाई देगी जिनमे से आप खसरा / B1 / नक्शा प्रतिलिपि को चुने।
  • नए पेज पर पहुचते ही आपको जिला, तहसील, रा. नि. मं., पटवारी हल्का और गाँव का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद भू-स्वामी और खसरा संख्या में से किसी एक का चयन कर कैप्चा भर दें।
  • अब विवरण देखे पर क्लिक करते ही समस्त जानकारी आपके समक्ष उपस्थति हो जाएगी।

डाटा परिमार्जन रिपोर्ट (Data Cleaning Report) कैसे देखे

  • यदि आप डाटा परिमार्जन रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मध्य प्रदेश भूलेख के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाते ही आपको फ्री सर्विस विकल्प का चयन करना हैं।
  • अब एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जिसमे दी गई लिंकों में से डाटा परिमार्जन रिपोर्ट पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद डाटा परिमार्जन रिपोर्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

MP BHULEKH OFFICIAL WEBSITE

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme