Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
sambal yojana mp in hindi

एमपी जन कल्याण संबल योजना पंजीकरण । MP Sambal Yojana Registration 2022 । एमपी नया सवेरा कार्ड

Posted on September 30, 2022September 30, 2022 by Awasyojana

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना मध्य प्रदेश 2022 पंजीयन स्थिति लिस्ट की जानकारी । MP Sambal Yojana / नया सवेरा योजना मध्यप्रदेश पोर्टल ऑनलाइन । Mukhyamantri CM Jan Kalyan Sambal Yojana Online Registration 2022 । CM Naya Savera Yojana Patrata Apply ।

Jan Kalyan Sambal Yojana In Hindi : मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने की हैं। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो को लाभान्वित किया जाता हैं। बता दें कि sambal yojana की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2018 में की गई थी। कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के नाम में बदलाव करके मुख्यमंत्री जन कल्याण (नया सवेरा) योजना कर दिया था। इस लेख के माध्यम से हम मध्य प्रदेश संबल योजना की पात्रता, रजिस्ट्रेशन व आवेदन प्रक्रिया और लाभ आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं ओर MP Sambal Yojana के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपको विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।

Table of Contents

  • MP Sambal Yojana
    • मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना रिलांच
    • MP Naya Savera Card
    • सीएम संबल योजना एमपी नई अपडेट । Sambal Yojana Latest Update
    • मध्य प्रदेश संबल कार्ड (नया सवेरा कार्ड) कैसे Download करें । नया सवेरा कार्ड कैसे बनवाएं ?
    • मध्यप्रदेश नया सवेरा योजना में संसोधन कैसे करें
    • MP Sambal Yojana के लाभ और फायदा
    • MP Sambal Yojana का लाभ किसे नहीं मिलेगा
    • संबल योजना की पात्रता । नया सवेरा योजना की पात्रता क्या हैं
      • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
    • एमपी जन कल्याण योजना आवश्यक दस्तावेज (documents)
    • जन कल्याण संबल योजना में पंजीयन कैसे करे । Sambal Yojna Mp Registration
    • संबल योजना पंजीकरण स्थिति कैसे देखे
    • Sambal Portal पर लॉग इन यूजर नेम देखने की प्रक्रिया क्या हैं
    • मुख्यमंत्री सम्बल योजना पोर्टल पर login user की जानकारी देखने की प्रक्रिया क्या हैं ?
      • मध्य प्रदेश समग्र आईडी कैसे देखे
  • मुख्यमंत्री संबल योजना से सम्बंधित प्रश्नोत्तर । FAQ For Sambal Yojana 2021
    • Chief Minister Sambal Yojana पुनः कब शुरू किया गया हैं ?
    • Mukhyamantri Sambal Yojana का उद्देश्य क्या हैं ?
    • What is the official website of sambal scheme 2020 ?
    • मध्य प्रदेश संबल योजना में आवेदन की पात्रता क्या हैं ?

MP Sambal Yojana

एक बार फिर से बता दें कि राज्य की नई सरकार ने इस योजना को मध्यप्रदेश नया सवेरा योजना के नाम से वर्ष 2019 में शुरू किया हैं। Madhya Pradesh Sambal Yojana के माध्यम से राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक और बीपीएल कार्ड (BPL CARD) धारको को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। बता दें यह वह लोग हैं जोकि सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने से वंचित रह जाते हैं।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना रिलांच

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी के दौर में एक बार फिर सत्ता में आने के बाद sambal yojana को mp में Relaunch किया हैं। साथ ही अपने भाषण में इस योजना को जन्म से मृत्यु तक लाभान्वित करने वाली स्कीम के रूप में बताया हैं। बता दें कि इस योजना के माध्यम से राज्य के लोगो को एक ओर सौगात देते हुए Sambal Yojana Madhya Pradesh के माध्यम से राज्य सरकार ने कक्षा 12 वीं में अधिकतम अंको के साथ उत्तीर्ण होने वाले 5 हजार छात्रों को 30 हज़ार रुपये की राशि पुरुष्कार स्वरुप प्रदान करने का निर्णय लिया। इसके अलावा राज्य की प्रेग्नेंट महिलाओं को गर्वधारण करने के बाद 4000 रुपए (जन्म से पहले) व शिशु के जन्म के पश्चात् 12,000 रूपए की राशि देने का प्रावधान हैं।

MP Naya Savera Card

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का शुभारंभ शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किया और जनकल्याण संबल कार्ड प्रदान किए। लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही इन कार्डों के स्थान पर नया कार्ड जारी किया गया जिसे “नया सवेरा कार्ड” नाम दिया गया। इस कार्ड के नाम को बदलने की आवश्यकता इसलिए महसूस हुई क्योंकि पुराने कार्ड पर शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर छपी हुई थी।

सीएम संबल योजना एमपी नई अपडेट । Sambal Yojana Latest Update

Covid-19 महामारी से जूझ रही राज्य की जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना को दुबारा शुरू कर दिया हैं। इस योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई हैं।

मध्य प्रदेश संबल कार्ड (नया सवेरा कार्ड) कैसे Download करें । नया सवेरा कार्ड कैसे बनवाएं ?

मुख्यमंत्री सम्बल योजना (Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal) नया सेवरा कार्ड को इस योजना के अंतर्गत उनके आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा और अब लाभार्थी के आधार कार्ड पर आधार नंबर दिखाया जाएगा। आवेदक किसी भी लोक सेवा केंद्र या कियोस्क CSC Center में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पुराना Sambal Card, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाए। आपके द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेजों की जाँच की जाएगी और सब कुछ सही होने की दशा में आपके पुराने कार्ड को जमा कर लिया जाएगा व नया कार्ड आपको दे दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश नया सवेरा योजना में संसोधन कैसे करें

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना में कुछ बदलाव किए गए। संसोधन में योजना का नाम बदलकर “MP Naya Savera Scheme” कर दिया गया हैं। इसके अलावा योजना में कुछ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभान्वित करने का प्रावधान भी था।

MP Sambal Yojana के लाभ और फायदा

आइए जानते हैं संबल योजना की पुनः शुरुआत होने के बाद राज्य के लोगो को क्या क्या फायदा होगा या किस तरह से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

  • मातृत्व सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • शिक्षा प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
  • अंत्येषिट सहायता योजना राज्य के नागरिकों को लाभ पहुचाएगी।
  • बिजली बिल माफी सुविधाएं आदि प्रदान की जाएगी।
  • उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान स्कीम से मिलेगा लाभ।
  • अनुग्रह सहायता योजना के माध्यम से लाभ मिलेगा।
  • रोजगाररोन्मुखी प्रशिक्षण योजना।
  • पात्र उम्मीदवार का 25 हजार से 2 लाख रूपए तक का इलाज खर्च सरकार वहन करेगी।

MP Sambal Yojana का लाभ किसे नहीं मिलेगा

  • ऐसे आवेदक जो टैक्स पे करते हैं।
  • यदि किसी आवेदिका ने इस योजना का लाभ पहले ही ले लिया हैं।
  • महिलाएं जिनके नाम पर भूमि (जमीन) हैं।
  • 40 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को।

संबल योजना की पात्रता । नया सवेरा योजना की पात्रता क्या हैं

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश राज्य का मूल्य निवासी हो।
  • आवेदक के पास बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य हैं।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हो।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

एमपी जन कल्याण योजना आवश्यक दस्तावेज (documents)

आधार कार्ड (Aadhar Card)
बीपीएल राशन कार्ड (Bpl Ration Card)
मार्कशीट (Marksheet) जिसमे जन्म तारीख अंकित हो।
बैंक पासबुक (Bank passbook)
पासपोर्ट फोटो (passport photo)
जाति प्रमाणपत्र (caste certificate)
आय प्रमाणपत्र (income certificate)
अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate)
आवेदक को टेलर का काम आना चाहिए।
विधवा आवेदक का विधवा प्रमाणपत्र या पति की मृत्यु का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
अगर दिव्यांग हो तो प्रमाण पत्र।
मोबाइल नंबर (mobile number)

जन कल्याण संबल योजना में पंजीयन कैसे करे । Sambal Yojna Mp Registration

  • योजना में पंजीयन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • official website के home page पर लॉग इन विकल्प पर क्लिक करें।
  • LOGIN ID और password डालकर लॉग इन करें।
  • अब आपके सामने “श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार E KYC से करे” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • सामने दिखाई दे रहे फॉर्म में samagra id डालकर कैप्चा भरे।
  • समग्र आईडी से आवेदक के विवरण की जानकारी भरे और प्राप्त करे ऑप्शन पर क्लिक करे दें।
  • इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।

संबल योजना पंजीकरण स्थिति कैसे देखे

  • sambal yojna में पंजीयन की स्थिति देखने के लिए official website के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे “हितग्राही डैशबोर्ड” पर क्लिक करे।
  • आपके सामने “संबल/समग्र सदस्य आईडी प्रविष्ट करे” विकल्प दिखाई देगा। इसमें आप 9 अंको का समग्र आईडी डाले और डैशबोर्ड देखे की पर क्लिक करे।

Sambal Portal पर लॉग इन यूजर नेम देखने की प्रक्रिया क्या हैं

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • home page पर जाने के बाद आप
  • पोर्टल पर लॉगिन यूजर का पता करें कि link को ओपन करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर जिले व निकाय को चुने और रिपोर्ट देखे।

मुख्यमंत्री सम्बल योजना पोर्टल पर login user की जानकारी देखने की प्रक्रिया क्या हैं ?

  • यदि आप लॉगइन यूजर की जानकारी देखना चाहते हैं तो सबसे official website पर visit करें।
  • home page पर पहुचने के बाद “पोर्टल यूजर लॉग यूजर की जानकारी देखे link” पर क्लिक करना हैं।
  • अब get user list की लिंक पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप sambal portal पर यूजर की जानकारी देख सकेंगे।

मध्य प्रदेश समग्र आईडी कैसे देखे

मुख्यमंत्री संबल योजना से सम्बंधित प्रश्नोत्तर । FAQ For Sambal Yojana 2021

Chief Minister Sambal Yojana पुनः कब शुरू किया गया हैं ?

उत्तर – 5 मई 2020

Mukhyamantri Sambal Yojana का उद्देश्य क्या हैं ?

उत्तर – हर घर बिजली पहुंचाना और निशुल्क स्वास्थ सेवाएं प्रदान करना, जिस योजना का प्रमुख उद्देश्य हैं।

What is the official website of sambal scheme 2020 ?

उत्तर – sambal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश संबल योजना में आवेदन की पात्रता क्या हैं ?

उत्तर – आवेदक के पास बीपीएल कार्ड (BPL CARD) होना चाहिए और बिजली की मासिक खपत 100 यूनिट से कम होना चाहिए।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme