हरियाणा अपना खाता नकल जमाबंदी । जमीन का खसरा कैसे निकाले । नाम से जाने आपके पास कितनी जमीन है । खसरा नंबर से जमीन का नक्शा हरयाणा । जमाबंदी इन हिंदी । खेवट क्या है । शजरा नक्शा । भू अभिलेख । Bhu Naksha Haryana State hr । Land record Map । registry check online । HALRIS Haryana
Bhulekh Haryana In Hindi : हरियाणा राजस्व विभाग ने अपने राज्य की जमीन की जानकारी ऑनलाइन (jamabandi online) कर दी हैं। अब कोई भी भू स्वामी अपनी जमीन का विवरण कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से देख सकता हैं। bhu naksha haryana देखने के लिए जमीन के मालिक को पहले सरकारी दफ्तरों व पटवार खाने के बार बार चक्कर लगाने होते थे और कार्यकाज में देरी होने की वजह से कई योजनाओं के लाभ से भी वंचित रहना पड़ता था।
लेकिन अब कंप्यूटर जमाबंदी के साथ ही हरयाणा की जनसँख्या अपनी जमीन का भूनक्शा, नकल, किस्तबंदी आदि की जानकारी ऑनलाइन मूड में देख सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं Bhu Naksha Haryana के बारे में।
हरियाणा अपना खाता । भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन । जमाबंदी नकल ।
बता दें कि राजस्व भूमि सुधार विभाग और भूमि संसाधन विभाग के पास सुरक्षित रहने वाले भूमि रिकॉर्ड को अब ऑनलाइन कर दिया गया हैं। भूमि की जानकारी के लिए अपना खाता नाम से एक वेबसाइट भी शुरू की गई हैं। इन्टरनेट की सहायता से जमीन का नक्शा, खसरा नंबर, किस्तबंदी, हलकनामा, जमाबंदी सहित भूमि रिकॉर्ड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं। अपना खाता भू अभिलेख हरियाणा के माध्यम से यह जानकारी हासिल करना बेहद ही आसान हो जाता हैं कि जमीन / प्लाट या अन्य भू भाग का स्वामी कौन हैं।
Jamabandi Nakal । Haryana Apna Khata
जैसा की आप जानते ही हैं पारिवारिक हिस्से बटबारे के समय भूमि की नपती में apni jamin का map online देखने से सहायता होती हैं। साथ ही किसानों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं में अपना खाता नकल जमाबंदी हरियाणा बेहद मददगार होता हैं। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम, बैंक ऋण व फसल बीमा योजना में भी इसका फायदा मिलता हैं।
Jamabandi.nic.in harayana । Bhu Naksha Haryana
हरियाणा की जमीन / प्लाट / खसरा / खतौनी / नकल / किस्तबंदी और bhunaksha hariyana 2020 ऑनलाइन देखने और रजिस्ट्रेशन आदि के लिए आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in harayana पर जाए।
हरियाणा अपना खाता खतौनी खसरा नकल भू-नक्शा के लाभ : Hariyana Apna Khata Ke Labh
- हरयाणा अपना खाता ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार पर रोक रोका जा सकता हैं।
- जमीन का मालिक अपनी जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकता हैं।
- पटवार खाने व सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने से होने वाले समय की बर्बादी से बचा जा सकेगा।
- पैसो की बचत भी होगी।
- खाता खतौनी की जाँच करने के लिए पटवारियों के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि ऑनलाइन देख सकते हैं।
- हरियाणा राज्य की आवाम अपना खाता (APNA KHATA) के माध्यम से अपना खाता खसरा नंबर या खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल
नकल जमाबंदी हरियाणा (Haryana) ऑनलाइन कैसे देखे
- हरियाणा अपना खाता जमाबंदी नकल online देखने के लिए official website पर जाए।
- ओपन हुए नए पेज पर अपना जिला, तहसील व गाँव के विकल्प को चुने।
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहे फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छे से भरे। इसमें अपना खाता (apna khata no) नंबर, नाम और खसरा नंबर भरे।
- अब कैप्चा भरने के बाद sumbmit ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपकी भूमि का पूरा विवरण दिखाई देने लगेगा। यहाँ से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं / डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
इंतकाल नकल हरियाणा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया । ऑनलाइन Intkal
- हरियाणा अपना खाता इंतकाल online देखने के लिए official website पर जाए।
- ओपन हुए नए पेज पर अपना जिला, तहसील व गाँव के विकल्प को चुने।
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहे फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छे से भरे। इसमें अपना खाता (apna khata no) नंबर, नाम और खसरा नंबर भरे।
- अब कैप्चा भरने के बाद sumbmit ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपकी भूमि का पूरा विवरण दिखाई देने लगेगा। यहाँ से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं / डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
खसरा खतौनी / हिस्सा नंबर ऑनलाइन कैसे देखा जाता हैं ?
- हरयाणा खसरा खतौनी, हिस्सा नंबर online देखने के लिए इस link पर जाए।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर जिला, तहसील, गाँव आदि चुने।
- नया पेज खुलेगा जिस पर स्वामी के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने हिस्सा नंबर, खसरा खतौनी का पूरा विवरण आ जाएगा।