भामाशाह कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन कैसे करे । कार्ड में संशोधन, नाम जोड़ना, डिटेल सर्च कैसे करें । Bhamashah Card Kaise Dekhe, Card Download Kare । New Bhamashah Card Apply Online ।
Bhamashah Card In Hindi : भामाशाह कार्ड योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई हैं। इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के नागरिक Bhamashah Card के लिए लिए आवेदन कर सकते हैं और Download करके इस योजना का फायदा ले सकते हैं। राज्य की महिलाओं को भामाशाह योजना का लाभ सीधे मिल सके और महिलाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त 2014 इस योजना की शुरुआत की गई हैं। यदि आप ने भी भामाशाह कार्ड बनबा लिया हैं या बनबा कर लाभ लेना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला हैं।
यहाँ हम भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, कार्ड में संशोधन, नाम जोड़ना व भामाशाह कार्ड चालू कैसे करें आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप भी भामाशाह कार्ड योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।
Rajasthan Bhamashah Card Yojana In Hindi
भामाशाह कार्ड योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को कार्ड प्रदान किये जाते हैं, इस कार्ड की मदद से लोगो को अत्यधिक लाभ प्राप्त होता हैं। बता दें की कार्ड बनबाने के लिए योजना में महिलाओं के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं और साथ ही आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। इस तरह बैंक अकाउंट को भामाशाह कार्ड से भी जोड़ दिया जाता हैं और BHAMASHAH CARD SCHEME का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में आता हैं।
भामाशाह कार्ड योजना का उद्देश्य
Rajasthan Bhamashah Card जारी करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल देना हैं। इसके साथ ही उन्हें मिलने वाली सरकारी योजना के रूप नकद तथा गैर नकद लाभ का पूरा फायदा दिलाना हैं। Bhamashah card बनबाने के बाद लाभार्थी के खाते में प्रतिमाह समय से लाभ की राशि आने लगी हैं। राज्य के प्रत्येक परिवार की महिलाओं को मुखिया बनाया जाता हैं और उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जोर दिया जाता हैं। राज्य की महिलाओं के जीवन स्तर में पारदर्शिता लाना व जीवन यापन करने में आर्थिक रूप से मदद करना Bhamashah Card Scheme का उद्देश्य हैं।
भामाशाह कार्ड का लाभ व फायदे (Bhamashah Card Benefits)
- राजस्थान के ऐसे समस्त नागरिक जिन्होंने भामाशाह कार्ड बनबा लिया हैं। वह राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, आइये जानते हैं की bhamashah card yojana की क्या क्या फायदे हैं।
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए शुरू की गई हैं।
- परिवार की महिला सदस्य को मुखिया बनाया जायेगा।
- प्रत्येक महिला मुखिया के नाम पर बैंक अकाउंट (खाता) खोला जायेगा और इसी खाते के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों को जोड़ा जायेगा।
- bhamashah card बनबाने के बाद 54 सरकारी योजनाओं का लाभ एक साथ लिया जा सकता हैं।
- इस कार्ड के माध्यम से राशन, पेंशन, छात्रवृत्ति एवं स्वास्थ्य बीमा सम्बन्धी योजनाओं का फायदा लिया जा सकता हैं।
- ई-सखी योजना का लाभ लेने के लिए भी इस कार्ड की आवश्यकता होती हैं।
- SMS के जरिए अकाउंट में हुए लेन-देन की जानकारी तुरंत पहुँच जाएगी।
राजस्थान संपर्क पोर्टल
भामाशाह कार्ड योजना के दस्तावेज़ / पात्रता
- आधार कार्ड
- कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास राजस्थान राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मतदाता पहचान पत्र
- बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल
- लाभार्थी के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- पेन कार्ड / राशन कार्ड / बी पी एल कार्ड आदि।
Bhamashah Card Kaise dekhe । Status Check
- राजस्थान भामाशाह कार्ड देखने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- साईट पर पहुँचने के बाद आपको भामाशाह कार्ड चेक करे या कार्ड स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, यहा आप रजिस्ट्रेशन (आवेदन) संख्या अंकित करे।
- रसीद संख्या या परिवार संख्या डालने के बाद भामाशाह कार्ड सर्च करें।
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर कार्ड का स्टेटस दिखाई देने लगेगा। यहाँ से पता चल जाएगा की आपका कार्ड अभी बना हैं या नहीं।
राजस्थान भामाशाह कार्ड में आवेदन (पंजीकरण) कैसे करे ?
राजस्थान राज्य की प्रत्येक महिला लाभार्थी BAHAMASHAH SCHEME के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करा सकती और YOJANA का लाभ ले सकती हैं, आइये जानते हैं REGISTRATION PROCESS के बारे में।
Step 1
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- जैसे ही आप HOME PAGE पर पहुंचेगे आपके सामने Bhamashah Enrollment नाम से एक लिंक दिखाई देगी।
- इस लिंक (आप्शन) पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी।
- जिसमे सात आप्शन दिखाई देंगे (Bhamashah Citizen Registration, Bhamashah Citizen Enrollment, Upload Document, Bhamashah Card Status, Forget Registration Number, Acknowledgement Receipt, Bhamashah Citizen PDF Enroll)
Step 2
- भामाशाह कार्ड योजना का पहली बार लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजित करना होगा।
- official website पर जाकर Bhamashah Citizen Registration ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया टैब खुल जायेगा। यहाँ आपको परिवार के मुखिया का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और लिंग आदि भरकर सबमिट करना होता हैं।
Step 3
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद आप “Bhamashah Citizen Enrollment” लिंक पर क्लिक करें।
- Registration सफल होने के बाद आपको आवेदन संख्या यहाँ भरना होता हैं।
- अब सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें।
- भामाशाह नामांकन पंजीकरण फार्म ओपन हो जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छे से भर दें।
- इन तमाम जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट फॉर्म सबमिट करना हैं।
- अब आपको एक रसीद संख्या मिलेगी, इसे आप भविष्य के लिए संभालकर सुरक्षति रखे।
- बता दें की इस तरह आपकी पंजीयन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
पालनहार योजना राजस्थान
राजस्थान भामाशाह कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? Bhamashah Card Download Kaise Kare
- भामाशाह कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल (Rajasthan Sso portal) पर जाना होगा।
- sso portal के अलावा किसी sso सेंटर पर जाकर भी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- portal पर लॉग इन करने के बाद Citizen App पर क्लिक करें।
- इस एप में आपको भामाशाह का ऑप्शन दिखाई देगा। यहा आपको Bhamashah e card विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- पूछी जानकारी डालकर आप भामाशाह card यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
Bhamashah App
भामाशाह एप डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ होम पेज पर ही आपको bhamashah app की लिंक दिखाई देगी जहां से आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर भामाशाह कार्ड । Rajasthan Bhamashah Customer Care Number
टोल फ्री नंबर (bhamashah helpline number) – 1800 180 6127