Skip to content

Smartcityawasyojna

Sarkari Naukri | All Govt Jobs | Sarkari Yojana

Menu
  • Home
  • Sarkari Naukri
  • Recruitment
  • Syllabus
  • Previous Year Paper
  • Sarkari Yojana
  • About Us
    • Contact Us.
    • Privacy Policy
Menu
bihar apna khata

Bihar Apna Khata Bhu Naksha Online 2022 /2023 । बिहार अपना खाता । बिहार भूलेख नक्शा, भूमि, खसरा खतौनी, जमाबंदी ऑनलाइन निकाले

Posted on May 25, 2022May 25, 2022 by Awasyojana

अपना खाता बिहार ऑनलाइन देखे । ऑनलाइन म्युटेशन बिहार । बिहार भूलेख नक्शा । जमीन का खाता खसरा । रजिस्टर २ बिहार । खेसरा संख्या Bihar । जमीन की जमाबंदी निकालें । डिजिटल नक्शा । Bihar Apna Khata Online Kaise Dekhe Or Check Kare। Bihar Bhumi Naksha Ki Jankari Download Karne Ka Tarika । Register 2 Kya Hota Hai Bataiye.

bhulekh bihar in hindi : बिहार का भूनक्शा अब ऑनलाइन देखा जा सकता हैं। राज्य सरकार के भूमि सुधार और राजस्व विभाग ने जब से bihar bhu naksha को कम्प्युटरीकृत करने का निर्णय लिया हैं। राज्य के नागरिकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं अब वह अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। राज्य के नागरिक Bihar Apna Khata Portal के माध्यम से इस डिजिटल सुविधा का फायदा ले सकेंगे। जमीन की जानकारी जैसे ऑनलाइन म्युटेशन बिहार, जमीन का खाता, खसरा खतौनी नकल, जमाबंदी, किस्तबंदी, मालिकाना हक, bhu naksha bihar map और डिजिटल नक्शा आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगे। यदि आप भी बिहार के भूमि रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Table of Contents

  • Apna Khata Bihar 2022/2023 : बिहार भूमि रिकार्ड्स । Bihar Land Records :
  • बिहार भूमि भूलेख नक्शा । जमाबंदी । खसरा खतौनी ऑनलाइन निकालें ।
    • एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल
  • Bihar Bhulekh । Bhu Naksha Bihar । Apna Khata Bihar ।
  • Bihar Bhumijankari.gov.in : जमीन की जमाबंदी निकालें : Apna Khata Bihar
  • Bihar Apna Khata Online Portal का फायदा / लाभ बताइए
  • Bihar Bhulekh Khasra Khatauni Nakal Online Check
  • अपना खाता देखें : खेसरा संख्या : मौजा की जाँच ऑनलाइन कैसे करे
  • Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन कैसे देखें Apna Khata
  • LPC के लिए ONLINE APPLY कैसे करे ?
    • हरियाणा अपना खाता जमाबंदी नकल
  • Bihar Land Tribunal टोकन Status जानने की प्रक्रिया क्या हैं ?

Apna Khata Bihar 2022/2023 : बिहार भूमि रिकार्ड्स । Bihar Land Records :

बता दें कि बिहार भूलेख या बिहार अपना खाता एक ऑनलाइन मंच हैं, जहां से राज्य की समस्त जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता हैं। डिजिटल इंडिया के तहत बिहार गवर्नमेंट ने भी भूमि सम्बंधित अपने समस्त रिकॉर्ड ( Bihar Land Record 2021 ) को ऑनलाइन कर दिया हैं। राज्य का कोई भी नागरिक अब अपनी जमीन का विवरण घर बैठे कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल पर भी देख सकता हैं। बता दें कि इसमें एमवीआर, रजिस्टर संपत्ति, डॉक्यूमेंट और इनकमब्रंस सर्टिफिकेट (registered property documents, MVR and Encumbrance Certificate ) आदि शामिल हैं।

बिहार भूमि भूलेख नक्शा । जमाबंदी । खसरा खतौनी ऑनलाइन निकालें ।

जैसा की आप जानते हैं कि भूमि रिकॉर्ड को अलग अलग स्थानों पर अलग अलग नाम से जाना जाता हैं। भूमि अभिलेख, जमाबंदी, खेत के कागजात, खेत का नक्शा, भूमि का ब्यौरा, खसरा खतौनी और खाता आदि। बता दें कि सभी का अर्थ जमीन का लिखित विवरण से हैं। अब जमीन की जानकारी कम्प्यूटरीकृत होने से पटवारियों के द्वार पर जाने की आवश्यकता भी समाप्त हो गई हैं। आप जब चाहे तब जमीन का क्षेत्रफल, भू स्वामी का नाम, पट्टेदार आदि के नाम, जमीन किस गाँव व क्षेत्र में आती हैं समस्त जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।

एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल

Bihar Bhulekh । Bhu Naksha Bihar । Apna Khata Bihar ।

किसी भी जमीन को खरीदने से पहले भूमि का मालिकाना हक़ जानना या bihar land records, bhu naksha bihar की जानकारी लेना बेहद ही आवश्यक होता हैं। यहाँ तक अपना खाता बिहार की आवश्यकता उस समय भी महसूस होती हैं जब पारिवारिक बटबारे की बात सामने आती हैं।

Bihar Bhumijankari.gov.in : जमीन की जमाबंदी निकालें : Apna Khata Bihar

बिहार सरकार ने अपना खाता या जमीन की जमाबंदी देखने व निकालने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया हैं। राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.gov.in पर जाकर आप सारी सुविधा का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि साईट को लगातार up-to-date रखा जाता हैं जिससे कोई भी भू रिकॉर्ड बिहार से सम्बंधित जानकारी तुरंत आम आदमी तक पहुच सके। online portal शुरू करने से तहसील जैसे सरकारी स्थानों पर भीड़भाड़ की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा।

Bihar Apna Khata Online Portal का फायदा / लाभ बताइए

  • बिहार अपना खाता ऑनलाइन शुरू होने से कालाबाजारी पर रोक लगाना संभव होगा।
  • भू-स्वामी अपनी जमीन का ब्यौरा घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर देख सकता हैं।
  • खसरा खतौनी, जमाबंदी नकल, बिहार भूमि का मैप आदि आधिकारिक साईट पर जाकर देख सकते हैं।
  • भूमि से जुडी समस्त जानकारी को भूमि सुधार और राजस्व विभाग द्वारा Bihar Apna Khata Online Portal पर डाल दिया गया हैं।
  • पटवारियों के द्वार पर बार बार चक्कर लगाने की समस्या भी समाप्त हो गई हैं।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से समय व पैसे की बचत भी होगी।

Bihar Bhulekh Khasra Khatauni Nakal Online Check

  • यदि आप बिहार भूलेख और खसरा-खतौनी नकल की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो official website पर जाए।
  • होम पेज पर जाने के बाद आप जमाबंदी पंजी देखे विकल्प पर क्लिक करे।
  • आपके सामने बिहार के समस्त जिलों का नक्शा दिखाई देगा लेकिन आपको अपने जिले (जिले के नक्शे पर क्लिक करे) का चयन करना हैं।
  • अब आपके सामने दुबारा एक नक्शा खुलेगा जिसमें से आप अपने क्षेत्र को चुने।
  • आपके सामने एक फॉर्म या पेज खुल जाएगा जिसमे जिला का नाम, अचंल नाम, हल्का नाम, मैजा नाम, रैयत नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, जमाबन्दी संख्या से खोजे, खाता नंबर से खोजे आदि विकल्प भरने के बाद सर्च करे।
  • अब BIHAR APNA KHATA खसरा खतौनी नकल आपके समक्ष होगी।

अपना खाता देखें : खेसरा संख्या : मौजा की जाँच ऑनलाइन कैसे करे

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए जिसकी लिंक यहाँ दी गई हैं।
  • जैसे ही आप होम पेज पर पहुचेंगे एक नक्शा दिखाई देगा। नक्शे में आपको अपना जिला चुनना हैं।
  • नक्शे का चयन करते ही आपके सामने उस जिले के कुल अचल, कुल मौजा, कुल खाताधारी, कुल खाता और कुल खेसरा दिखाई देंगे।
  • स्क्रीन की दाहिनें साइड “अपने खाते की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया” पर क्लिक कर सारी प्रक्रिया को जान सकते हैं।
  • अब आप सम्बंधित जिले का चयन करे। स्क्रीन पर उस जिले से सम्बंधित सभी अचल दिखाई देने लगेगी।
  • यहाँ जिला का नाम, अनुमंडल, अंचल दिखाई देंगे आप अपना मौजा चुने।
  • बता दें कि यहाँ आप मौजा के समस्त खातों को नामानुसार या खेसरा संख्या के अनुसार देख सकते हैं।
  • सभी विकल्पों को चुनने के बाद “खाता खोजे” पर क्लिक करे।

Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन कैसे देखें Apna Khata

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के home page पर शिरकत करे।
  • जैसे ही आप इस पेज पर आयेंगे डिस्ट्रिक्ट, सब-डिवीज़न, मौजा, सर्कल, टाइप शीट आदि चुनना होगा।
  • प्लाट संख्या के विकल्प को भरने के बाद map report विकल्प पर क्लिक करे।
  • बता दें कि आरओआर (ROR) विकल्प का उपयोग करके भी land की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

LPC के लिए ONLINE APPLY कैसे करे ?

LPC अर्थात Land Possession Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार भूमि सुधार और राजस्व विभाग ने एलपीसी दाखिल खारिज करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं, हालाकि पहले बिहार में यह सुविधा नहीं थी।

हरियाणा अपना खाता जमाबंदी नकल

Bihar Land Tribunal टोकन Status जानने की प्रक्रिया क्या हैं ?

  • बिहार लैंड ट्रिब्यूनल टोकन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करे।
  • साईट के होम पेज पर पहुंचकर आपको लैंड ट्रिब्यूनल लिंक पर जाना होगा।
  • टोकन स्टेट्स विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी।
  • ओपन हुई विंडो पर टोकन नंबर डालकर सर्च पर क्लिक करते ही स्टेट्स आपके सामने दिखाई देने लगेगा।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Post

  • Best Universities in Germany for International Students
  • UP Police SI Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती, सैलरी, आयु सीमा
  • ESIC UDC Syllabus 2023 & Upper Division Clerk Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Syllabus 2023 & Multitasking Staff Exam Pattern Pdf Download
  • ESIC MTS Previous Year Paper Pdf Download
©2023 Smartcityawasyojna | Design: Newspaperly WordPress Theme